पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिशंकर अखिलेशकुमार वर्मा ( ३६ ) की राहनाल स्थित संगम मोबाईल नाम की रिचार्ज व मोबाईल दुरुस्ती की दुकान है। वह बीते कल रात्रि अपने सहकारी आशिष विश्वकर्मा व साढू का लडका सौरभ कश्यप के साथ अपने घर में हो रहे थे, मध्यरात्रि के समय अज्ञात चोर आधे खुले दरवाजे से भीतर प्रवेश कर घर में रखे हुए लेदर बॅग में से २० हजार रुपया नकद व ४ हजार कीमत का ४ मोबाईल ,४ हजार ५०० रुपये कीमत का लॅपटॉप इस प्रकार कुल २८ हजार ५०० रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार अशोक बोडके कर रहे हैं।
घर से नकद रकम सहित लॅपटॉप ,मोबाईल चोरी
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिशंकर अखिलेशकुमार वर्मा ( ३६ ) की राहनाल स्थित संगम मोबाईल नाम की रिचार्ज व मोबाईल दुरुस्ती की दुकान है। वह बीते कल रात्रि अपने सहकारी आशिष विश्वकर्मा व साढू का लडका सौरभ कश्यप के साथ अपने घर में हो रहे थे, मध्यरात्रि के समय अज्ञात चोर आधे खुले दरवाजे से भीतर प्रवेश कर घर में रखे हुए लेदर बॅग में से २० हजार रुपया नकद व ४ हजार कीमत का ४ मोबाईल ,४ हजार ५०० रुपये कीमत का लॅपटॉप इस प्रकार कुल २८ हजार ५०० रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी प्रकरण में नारपोली पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार अशोक बोडके कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook