Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।पावरलूम मालिकों के बिजली  के बढ़ते खर्च को कम करने के लिए भिवंडी शहर के पावरलूम मालिकों को सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति करने की योजना में केंद्र सरकार द्वारा पूरी सहायता किए जाने का आश्वासन केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री राजकुमार सिंह ने संसद में दी  है। गौरतलब हो कि पावरलूम कारखानों में बढ़ते बिजली के खर्च की समस्या को लेकर भाजपा सांसद कपिल पाटील ने लोकसभा में केंद्र सरकार के समक्ष प्रश्न प्रस्तुत किया था। भिवंडी पावरलूम उद्योग नगरी में भिवंडी के पावरलूम मालिकों को सौर ऊर्जा पर आधारित बिजली आपूर्ति करने के लिए पाटील ने सरकार से योजना शुरू करने की अपील करते हुए कहा था कि भिवंडी में निजी कंपनी द्वारा की जा रही बिजली आपूर्ति के कारण महंगे बिजली बिल से पावरलूम मालिकों को कारखाना चलाकर कपड़ा उत्पादन करने में भारी अड़चन व परेशानी हो रही है। इसलिए पूरे पावरलूम उद्योग को सौरऊर्जा योजना के माध्यम से बिजली आपूर्ति करने से जोड़कर राहत देने का सुझाव दिया था। सांसद कपिल पाटिल के प्रश्न का उत्तर देते हुए केंद्रीय मंत्री राजकुमार सिंह ने पावरलूम मालिकों से आवाहन करते हुए कहा कि वह इस योजना में शामिल हों जिस पर  केंद्र सरकार इस योजना में व्यापारियों को अनुदान देकर सहायता करेगी।

Post a Comment

Blogger