-भिवंडी मनपा प्रभारी आयुक्त सुधाकर देशमुख नियुक्त
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी मनपा के प्रभारी आयुक्त के पद पर उल्हाननगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख की नियुक्ति की गई है।भिवंडी मनपा के स्थाई आयुक्त नहीं आने तक देशमुख ही भिवंडी मनपा का कामकाज संभालेंगे।उक्त जानकारी भिवंडी मनपा मुख्यालय उपायुक्त दीपक कुरलेकर द्वारा दी गई है।
ज्ञात हो कि, 15 माह तक भिवंडी मनपा आयुक्त पद पर कार्यरत रहे मनोहर हिरे 30 जून 2019 को रिटायर हो गए हैं जिसके उपरांत नगर विकास सह सचिव सं. श. गोखले द्वारा उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को भिवंडी मनपा में नए आयुक्त आने तक जनहित कामकाज देखने हेतु प्रभारी आयुक्त भिवंडी मनपा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है
संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी मनपा के प्रभारी आयुक्त के पद पर उल्हाननगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख की नियुक्ति की गई है।भिवंडी मनपा के स्थाई आयुक्त नहीं आने तक देशमुख ही भिवंडी मनपा का कामकाज संभालेंगे।उक्त जानकारी भिवंडी मनपा मुख्यालय उपायुक्त दीपक कुरलेकर द्वारा दी गई है।
ज्ञात हो कि, 15 माह तक भिवंडी मनपा आयुक्त पद पर कार्यरत रहे मनोहर हिरे 30 जून 2019 को रिटायर हो गए हैं जिसके उपरांत नगर विकास सह सचिव सं. श. गोखले द्वारा उल्हासनगर मनपा आयुक्त सुधाकर देशमुख को भिवंडी मनपा में नए आयुक्त आने तक जनहित कामकाज देखने हेतु प्रभारी आयुक्त भिवंडी मनपा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है
Post a Comment
Blogger Facebook