बिल्हौर हज पर रवाना होने से पहले सभी बिल्हौर वासियों ने माला डाल कर उनकी हज यात्रा के लिए दुआ मागी
और क्षेत्र के लोगो ने सकुशल वापसी की कामना।
बकरीद की 10 तारीख को होना है हज।
लगभग एक महीने चलती हैं हज यात्रा।
क्षेत्र से सैकड़ो लोग हो रहे हैं हज के लिए रवाना।
डा एस रहमान की माँ का नाम नफीस फातिमा है और वह 85 वर्ष की उम्र की है
घर से निकलने के बाद नगर पालिका चौराहे पर उनका जोर दार स्वागत किया गया
डा रहमान ने कहा वडे नसीब वालो को ही यह मौका मिलता है अल्लाह ने यह मौका हमको दिया है
मै अपनी मां से यही चाहते हैं कि वह देश के लिए हमारे प्रधानमंत्री जी के लिए हमारे सैनिको के लिए अल्लाह से दुआ मांगे । बिल्हौर से रामपाण्डेय की रिपोर्ट
Post a Comment
Blogger Facebook