Ads (728x90)

दूध लाने के लिए घर से बाहर गई  दो सगी  बहनों के लापता होने की घटना बंदर मोहल्ला क्षेत्र स्थित  घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार खदीजा उमर शेख ( १६ ) व आयशा उमर शेख ( १५ ) नामक लापता होने वाली दोनों सगी बहने अपने  घर से निकल कर बंदर मोहल्ला स्थित नाके पर  दूध लाने के लिए दोपहर १२ बजे गए थे परंतु वह लोग देर तक  घर वापस नहीं पहुंची।जिसकारण परिजनों ने सिशतेदार व मित्रों  आदि  के यहां  बहुु तलाश किया लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया। जिसकारण उन्होंने अपनी बच्ची को अज्ञात व्यक्ति केण अज्ञात कारणों हेतु अपहरण किए जाने से भय निर्माण होने के बाद अपनी लडकी के अपहरण करने के पश्चात नासिरा सोहेब अंसारी ( ३४ ) ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दाखिल कराया गया है। उक्त आपराधिक मामले की विस्तृत  जांच पुलिस निरीक्षक गणेश मुसले कर रहे हैं।         

Post a Comment

Blogger