Ads (728x90)

-शराब कारोबारी रंजीत राम उर्फ बडे़ लाल की पत्नी वीणा देवी रंगे हाथ गिरफ्तार 

सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज ।वजीरगंज बाजार स्थित लोहानी गली में अवैध
रूप से अंग्रेजी शराब बिक्री के आरोप में एक महिला को उत्पाद
विभाग की टीम कॆ द्वारा गिरफ्तार  कर जेल भेजा गया है।  मिली
जानकारी के मुताबिक वजीरगंज निवासी रंजीत राम उर्फ
बड़ेलाल के घर की छापामारी कर करीब 180 एमएल क़ा 242 एवं  750 एमएल क़ा 30 बोतल अंग्रेजी शराब
बरामद की गई है ।  विदित हो कि  पूर्व में भी बड़ेलाल को वजीरगंज पुलिस ने अंग्रेजी शराब बिक्री कॆ मामले में जेल जा चुका है । एक्साइज विभाग के उत्पाद निरीक्षक रामप्रित कुमार ने इस मामले की पुष्टि करते हुए
बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर सोमवार की दोपहर में महिला पुलिस कॆ साथ छापामारी की गई ।जिसमे   वीणा देवी को पांच कार्टुन अंग्रेजी
शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार  किया गया है।

दो युवकों को गश्ती  पुलिस ने लिया हिरासत में
सिटी रिपोर्टर /वजीरगंज।रविवार की रात वजीरगंज पुलिस की गश्ती दल द्वारा एक
मोटरसाइकिल सवार को बैरीया के निकट रोकने का इशारा करते ही बाइकर मोटरसाइकिल को और तेजी से भगाने के प्रयास में एक गड्ढ़े में गिर पड़ा जिससे मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक सामान्य तौर पर घायल
हो गये। गश्ती  दल के पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर विस्तृत जानकारी लेने में जुटी है। वजीरगंज
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि हाल ही में प्रखंड मुख्यालय से गिरफ्तार  किये गये तीन मोटरसाइकिल चोर ने मीरगंज निवासी गुलशन कुमार को चोरी की बाइक बिक्री करवाने की जानकारी दी थी । उन्होने बताया कि
दोनों बाइक चोर गिरोह क़ा सदस्य है , जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है ।

Post a Comment

Blogger