Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी मनपा द्वारा संचालित कामतघर तेलुगू माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में एसएससी में उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सत्कार समारोह का आयोजन किया गया था। उक्त कार्यक्रम में स्कूल की मुख्याध्यापिका श्रीमती किशोरी भगवान ठाकुर के शुभहस्तों स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लक्ष्मी मेरीकल 79.60 प्रतिशत, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले वेदिक विठ्ठोबा कोडम 76.40 प्रतिशत, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली लावनिया तुम्मा 67 प्रतिशत सहित कुल 25 विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। उक्त अवसर पर पर सहायक शिक्षक संतोष चिटिकेन, विजय लक्ष्मी शिरगन, ज्योति वनम, श्वेता दासरी तथा भिवंडी तेलुगू मंच के अध्यक्ष श्रीनिवास सिरीमल्ले आदि उपस्थित थे। उक्त अवसर पर मुख्याध्यापिका ने बताया कि इस वर्ष मनपा के इस स्कूल का एसएससी का परीक्षा परिणाम 75. 75 प्रतिशत है। इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मुख्याध्यापिका ने कहा कि मनपा स्कूल के छात्रों के इस प्रकार के अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के बाद भी मनपा प्रशासन की ओर से विद्यार्थियों को किसी प्रकार से प्रोत्साहित नहीं किया जा रहा है जो चिंता का विषय है परंतु हम लोग  सत प्रतिशत परिणाम लाने के लिए हरसंभव प्रयासरत रहेंगे, सत प्रतिशत परिणाम लाना ही हमारा मात्र एक लक्ष्य है। 

Post a Comment

Blogger