Ads (728x90)

पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 14.61 प्रतिशत है कम, केवल दो विद्यालयों का 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम।
 संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी में इस वर्ष एसएससी का परीक्षा परिणाम 70.41 प्रतिशत है, जिसमें मनपा क्षेत्र का परीक्षा परिणाम 70.40 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों का 70.43 प्रतिशत है। भिवंडी में एसएससी के परीक्षा परिणाम में प्रतिवर्ष गिरावट आती जा रही है जो चिंता का विषय है।पूर्व वर्ष परीक्षा परिणाम जहां 3.40 प्रतिशत कम आया था वहीं पूर्व वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष परीक्षा परिणाम 14.61 प्रतिशत कम आया है। पूर्व वर्ष एसएससी का परीक्षा परिणाम 85.02 प्रतिशत था। 
   एसएससी की परीक्षा के लिए भिवंडी मनपा क्षेत्र से एसएससी की परीक्षा के लिए कुल 10,044 छात्रों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 9996 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। उसमें 7038 छात्रों के उत्तीर्ण होने से मनपा क्षेत्र का परीक्षा परिणाम 70.40 प्रतिशत है। मनपा क्षेत्र से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में से 994 विशेष योग्यता,2402 छात्र प्रथम श्रेणी,2676 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 996 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र से कुल 4918 छात्रों ने पंजीयन कराया था लेकिन उसमें 4884 छात्र परीक्षा में सम्मिलित हुए थे जिसमें 3440 के उत्तीर्ण होने से ग्रामीण क्षेत्रों का परीक्षा परिणाम 70.43 प्रतिशत है।  ग्रामीण क्षेत्रों से उत्तीर्ण होने वाले छात्रों में 438 छात्र विशेष योग्यता, 1070 छात्र प्रथम श्रेणी,1319 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 607 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस वर्ष भिवंडी के केवल दो विद्यालयों ने शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम देने में सफल हुए हैं। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र का श्री भैरव कर्ण बधिर विद्यालय एवं मनपा क्षेत्र अंतर्गत  ग्लोबल इंटरनेशनल इंग्लिश हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज है।
    निजामपुर स्थित भिवंडी मनपा स्कूल का सबसे कम 7.45 प्रतिशत परीक्षा परिणाम आया है इसी प्रकार नागांव स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल का 97.36 प्रतिशत, डॉ.ओमप्रकाश अग्रवाल इंग्लिश हाईस्कूल का 91.81 प्रतिशत,श्री हालारी विशा ओसवाल हाईस्कूल का 81.88 प्रतिशत,रईस हाईस्कूल का 83 प्रतिशत, स्वामी विवेकानंद हिंदी हाईस्कूल का 84.12 प्रतिशत,के.के.चौधरी हिंदी हाईस्कूल का 79.03 प्रतिशत, श्रीराम हिंदी हाईस्कूल का 56.13 प्रतिशत,हिंदी हाईस्कूल शेलार का 74 प्रतिशत, बाल विद्या निकेतन हिंदी हाईस्कूल 81.17 प्रतिशत, अल हम्द हाईस्कूल का 76.37 प्रतिशत परीक्षा परिणाम, श्री सत्यनारायण हिंदी माध्यमिक स्कूल 63.02 प्रतिशत परीक्षा परिणाम है, सलाहुद्दीन अय्यूबी मेमोरियल स्कूल्स एंड कालेजे का 62 प्रतिशत परीक्षा परिणाम है।

Post a Comment

Blogger