Ads (728x90)

मुख्यमंत्री ने दिए कोंढवा दुर्घटना की कड़ी जांच के आदेश

 मुंबई : बारिश के कारण इमारत की सुरक्षा दीवार ढहकर पुणे के कोंढवा में हुई दुर्घटना की गंभीर दखल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ली है. इस घटना की कड़ी जांच करने के आदेश मुख्यमंत्री ने पुणे जिल्हाधिकरियों को दिए हैं. साथ ही घटना में मृतकों के परिजनों को पांच लाख और घायलों को 25 हजार रुपयों की मदद भी घोषित की है.

इस दुर्घटना के संदर्भ में शोक व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने कहा, मजदूरों की कच्ची झोपड़ियों पर रात में डेढ़ बजे के करीब सुरक्षा दीवार ढहकर घटी यह दुर्घटना अत्यंत दुर्दैवी है. इस दुर्घटना में मृत हुए व्यक्तियों के प्रति मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायलों को जल्द से जल्द राहत मिलें ऐसी कामना करता हूँ, ऐसा मुख्यमंत्री ने कहा.

Post a Comment

Blogger