Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर व परिसर में बडे पैमाने पर चरस-गांजा आदि  नशीले पदार्थों की विक्री धडल्ले से जारी है।
जिसका सेवन स्कूल विद्यार्थियों सहित युवा वर्ग भी इस नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे हैं।उक्त नशीले पदार्थों को खरीदने के लिए युवा वर्ग घरफोडी-चोरी जैसे कृत्य करने लगे हैं जिसकारण आपराधिक मामलों में वृद्धि होने लगी है। इसलिए पुलिस ने नशीले पदार्थों का सेवन करने वालों के विरुद्ध   उघडली असून त्याचाच एक भाग म्हणून शाळेमध्ये अंमली पदार्थ का सेवन करने वालों के विरुद्ध पुलिस ने जनजागृती कार्यक्रम  शुरू कर दिया है।
भिवंडी  महाविद्यालय एवं नारपोली पुलिस स्टेशन द्वारा संयुक्त रूप से आज सुबह नशीले पदार्थों के विरुद्ध जनजागृती जुलूस निकाला गया था। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॕ. अशोक डी.वाघ, पुुलिस निरीक्षक भालेराव,प्रा.सुरेश आहिरे,लेप्ट.सुरेश जाधव व अन्य पुलिस आधिकारी, विद्यार्थी सहभागी  हुए थे।
  भिवंडी तालुका के कारीवली स्थित प्रेमाताई पाटिल हॉल में भोईवाडा पुलिस स्टेशन द्वारा बीते कल  बुधवार को जनजागृती कार्यक्रम  का आयोजन किया गया था।उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कल्याणराव कपेँ,पुलिस निरिक्षक नरेश पवार ,मराठी सिनेमा के दिग्दर्शक राजेश माने, डॉ.लक्ष्मण वाघमारे, डॉ.रूची पाटिल एवं शिक्षक वर्ग उपस्थित थे। मादक द्रव्य व नशीले  पदार्थ का सेवन करने से शरिर पर  दुष्परिणाम होते हैं इस प्रकार की विस्तृत जानकारी डॉ.वाघमारे, डॉ. रूची पाटिल आदि ने उपस्थित विद्यार्थियों को दी। युवा पीढ़ी को नशीले पदार्थों से दूर रखकर सुदृढ समाज का निर्माण करना आवश्यक है, इस प्रकार का मनोगत पुलिस ने  व्यक्त किया है। उक्त कार्यक्रम में  विद्यार्थियों सहित शिक्षकवर्ग भारी संख्या में संख्या में उपस्थित थे।

 उक्त संदर्भ में  भिवंडी मनपा के उपमहापौर मनोज काटेकर ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि  शहर के कामतघर,ओसवालवाडी,अंजूरफाटा, खोका कंपाउंड , काप कणोरी तालाब ,गैबीनगर,शांतीनगर आदि क्ष्षेत्रों में बडे पैमाने पर नशीले पदार्थ व मादक द्रव्य की चोरी छुपे मार्ग से विक्री की जा रही है आहे।इसी प्रकार  शासन द्वारा प्रतिबंध लगाने के बावजूद भी शहर की विविध पान टपरी पर  पानमसाला, गुठका धडल्ले से विक्री की  जा रही है जिसपर  नाराजगी जताई।


Post a Comment

Blogger