संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी शहर के विविध दूध सेंटर से दूध चोरी कर इसकी विक्री करने वाले तीन चोरों को दूध विक्रेताओं के पथक ने जाल बिछा कर पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त घटना रविवार की सुबह शिवाजी महाराज चौक स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अब्दुल्लाह समसुल्लाह चौधरी (३४ निवासी .अंजूरफाटा ,चौधरी डेरी ) ,अख्तर मोहम्मद एकलाक खान ( १७) व बदरुज्जमा अब्दुल वसीम अंसारी ( १९ निवासी .बिलाल नगर ) रंगेहाथ पकडे गए दूध चोरों का नाम है। जिसमें अब्दुल्लाह यह अंजूरफाटा स्थित चौधरी डेरी का मालिक है जो अपने साथियों के साथ मिलकर शहर के विविध दूध सेंटर से प्रति दिन रात के समय अमूल दूध डेरीी द्वारा आपूर्ति होने वाले दूध का कॅरेट चोरी कर रहा था।उपलब्ध होने वाला दूध के कॅरेट में से रोजाना पांच से दस दूध का कॅरेट ( एका कॅरेट में १ लीटर की १२ थैली ) चोरी हो रही थी जिसकारण दूध विक्रेताओं का भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उक्त दूध चोरी के कारण कुछ विक्रेताओं का भारी आर्थिक नुकसान होने के कारण उन्होंने दूध विक्री का व्यवसायच बंद कर दिया है। दूध चोरी बढती घटना से तंंग आकर शहर के दूध विक्रेताओं ने पूर्व आठ दिनों से कई स्थानों पर नाकाबंदी कर रखा था, अंतत रविवार की सुबह दूध चोर शिवाजी चौक स्थित से महेश कोकुलवार के दूध सेंटर से अमूल दूध के १० कॅरेट चोरी कर उसे रिक्शा में डालकर अंजूरफाटा स्थित अब्दुल्लाह के चौधरी दूध डेरी में खाली करते हुए पाया गया।इसके बाद दूध विक्रेताओं ने पुुलिस की सहायता से अब्दुल्लाह ,अख्तर तथा बदरुज्जमा इन तीनों दूध चोरों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। निजामपूर पुलिस स्टेशन ने उक्त दूध चोरी प्रकरण में मामला दर्ज कर लिया है और इसमें से दो दूध चोर को गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें सोमवार को भिवंडी न्यायालय मेंं पेश करेंगे।उक्त तीनों में अख्तर दूध चोर अल्पवयीन है इसलिए उसे रविवार को बाल न्यायालय में पेश किया जाएगा। उक्त दूध चोरी प्रकरण की विस्तृत जांच पुुलिस उपनिरीक्षक योगेश माली कर रहे हैं। उक्त चोरों ने अंजूरफाटा स्थित अख्तर हुसेन चौधरी के साबिर डेरी में भी तीन बार दूध के २७ कॅरेट चोरी करने का प्रकरण प्रकाश में आया है यह चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे के कैद हुई है।उक्त चोरी का मामला दर्ज कराने के लिए डेरी मालिक अख्तर चौधरी दो बार नारपोली पुलिस स्टेशन गए थे परंतु पुलिस ने इनकी फरियाद नहीं ली। आज सुबह दूध चोरों को रंगेहाथ पकडेे जाने के बाद इनके दूध सेंटर की दूध चोरी का मामला नारपोली पुलिस ने दर्ज की है। .
उक्त संदर्भ में यशवंत पाटिल अध्यक्ष तालुका विक्रेता संघ भिवंडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी शहर परिसर में दूध सेंटर पर रोजाना दूध के कॅरेट की चोरी हो रही थी इस बाबत दूध विक्रेता स्थानिक पुलिस स्टेशन जाकर अपनी फरियाद सुनाने का प्रयत्न करते थे। उक्त अवसर पर पुलिस दूध विक्रेेताओं से बोलती थी कि हम क्या तुम्हारे दूध की रखवाली करने के लिए बैठे हैं ? इस प्रकार उलटे दूध विक्रेरेताओं खरी खोटी सुना कर वापस कर देेतेथे। जिसकारण दूध चोरों का मनोबल बढ गया था। अंतत दूध विक्रेताओं ने नाकाबंदी कर बैठे और दूध चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।उक्त दूध चोरों की टोली में आठ से दस चोरों के शामिल होने की शंका है इसलिए निजामपूर पुलिस पकडे गए चोरों से गहन पूछताछ करके न्यायालय में योग्य साक्ष्य प्रस्तुत कर के चोरों को कडी सजा दिलाएं ताकि भविष्य में दूध विक्रेता सुरक्षित रहें।
उक्त संदर्भ में यशवंत पाटिल अध्यक्ष तालुका विक्रेता संघ भिवंडी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भिवंडी शहर परिसर में दूध सेंटर पर रोजाना दूध के कॅरेट की चोरी हो रही थी इस बाबत दूध विक्रेता स्थानिक पुलिस स्टेशन जाकर अपनी फरियाद सुनाने का प्रयत्न करते थे। उक्त अवसर पर पुलिस दूध विक्रेेताओं से बोलती थी कि हम क्या तुम्हारे दूध की रखवाली करने के लिए बैठे हैं ? इस प्रकार उलटे दूध विक्रेरेताओं खरी खोटी सुना कर वापस कर देेतेथे। जिसकारण दूध चोरों का मनोबल बढ गया था। अंतत दूध विक्रेताओं ने नाकाबंदी कर बैठे और दूध चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया।उक्त दूध चोरों की टोली में आठ से दस चोरों के शामिल होने की शंका है इसलिए निजामपूर पुलिस पकडे गए चोरों से गहन पूछताछ करके न्यायालय में योग्य साक्ष्य प्रस्तुत कर के चोरों को कडी सजा दिलाएं ताकि भविष्य में दूध विक्रेता सुरक्षित रहें।
Post a Comment
Blogger Facebook