Ads (728x90)

संवाददाता,भिवंडी। कोलकाता में हुई डॉक्टरों के साथ मारपीट की घटना का कड़ा विरोध करते हुए भिवंडी इंडियन मेडिकल एसोशिएशन ने 17 जून सोमवार को भिवंडी के अस्पतालों को बंद रखने का आवाहन किया है। जिसमें भिवंडी के सरकारी अस्पताल सहित निजी अस्पतालों एवं दवाखाना चलाने वाले डॉक्टर एवं उनके सहयोगी शामिल रहेंगे। मरीजों की परेशानियों को देखते हुए भिवंडी के डॉक्टर पिछले दो दिनों से हाथ पर काली पट्टी बांधकर विरोध जता रहे हैं।
   बतादें कि कोलकाता में डॉक्टरों के साथ हुई मारपीट की घटना की कड़ी निंदा करते हुए यहां के डॉक्टरों ने हाथ पर काली पट्टी बांधकर जहां कड़ा विरोध किया था वहीं भिवंडी इंडियन मेडिकल एसोशिएशन के नेतृत्व में डॉक्टरों का शिष्टमंडल तहसीदार कार्यालय में एक ज्ञापन देकर इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के साथ डॉक्टरों की सुरक्षा की भी मांग की थी।भिवंडी इंडियन मेडिकल एसोशिएशन की पूर्व अध्यक्ष डॉ.सुप्रिया अरवारी ने बताया कि इस घटना के विरोध में सोमवार 17 जून को अत्यावश्यक सेवाओं को छोड़कर भिवंडी के सभी अस्पताल एवं दवाखाना बंद रखा जाएगा।जिसमें सरकारी सहित निजी अस्पतालों के डॉक्टर एवं उनका स्टॉफ शामिल रहेगा।    

Post a Comment

Blogger