संवाददाता, भिवंडी ।रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी रूरल के स्मार्ट प्रेसिडेंट तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अनंत म्हात्रे के जन्मदिन के अवसर पर जिला परिषद गुंदवली प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को विविध साहित्य का वितरण किया गया है।उक्त अवसर पर नोटबुक ,पुस्तक ,छत्री ,कपडे ,चाकलेट बिस्कुट आदि विविध वस्तू उपलब्ध होने से विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है ।उक्त अवसर पर भाजपा तालुकाध्यक्ष पी.के. म्हात्रे ,रोटरी रुरल के सचिव शंकर भोईर ,संदीप म्हात्रे ,भिवंडी कृ.उ.बाजार समिति के सचिव यशवंत म्हात्रे आदि मान्यवर उपस्थित थे। सभी लोग अपनेे अपने जन्मदिन को आलीशान होटल आदि मेंं बडे पैमाने पर मनाते हैं वहीं तिलांजली देते हुए बरसात की शुुुरुआत हो चुकी है जिसमें स्कूली बच्चों को घर से स्कूल तक जाते हुए भीगना पडता है जो आरोग्य के लिए धोका है । जिसे ध्यान में रखते हुए भिवंडी ग्रामीण के रोटरी अध्यक्ष प्रमोद म्हात्रे ने 150 विद्यार्थियों को उत्तम दर्जे की छत्री उपलब्ध कराया है। इसी प्रकार गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक, पुस्तक ,कपडे व मिष्टान्न खाने के लिए वितरित कर एक नया आदर्श निर्माण कियाा है।प्रमोद म्हात्रे द्वारा आयोजित उक्त उपक्रम की चारों ओर सरहाना की जा रही है।
रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी रूरल द्वारा विद्यार्थियों को विविध साहित्य का वितरण
संवाददाता, भिवंडी ।रोटरी क्लब ऑफ भिवंडी रूरल के स्मार्ट प्रेसिडेंट तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अनंत म्हात्रे के जन्मदिन के अवसर पर जिला परिषद गुंदवली प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थियों को विविध साहित्य का वितरण किया गया है।उक्त अवसर पर नोटबुक ,पुस्तक ,छत्री ,कपडे ,चाकलेट बिस्कुट आदि विविध वस्तू उपलब्ध होने से विद्यार्थियों में उत्साह का वातावरण निर्माण हुआ है ।उक्त अवसर पर भाजपा तालुकाध्यक्ष पी.के. म्हात्रे ,रोटरी रुरल के सचिव शंकर भोईर ,संदीप म्हात्रे ,भिवंडी कृ.उ.बाजार समिति के सचिव यशवंत म्हात्रे आदि मान्यवर उपस्थित थे। सभी लोग अपनेे अपने जन्मदिन को आलीशान होटल आदि मेंं बडे पैमाने पर मनाते हैं वहीं तिलांजली देते हुए बरसात की शुुुरुआत हो चुकी है जिसमें स्कूली बच्चों को घर से स्कूल तक जाते हुए भीगना पडता है जो आरोग्य के लिए धोका है । जिसे ध्यान में रखते हुए भिवंडी ग्रामीण के रोटरी अध्यक्ष प्रमोद म्हात्रे ने 150 विद्यार्थियों को उत्तम दर्जे की छत्री उपलब्ध कराया है। इसी प्रकार गरीब व जरूरतमंद विद्यार्थियों को नोटबुक, पुस्तक ,कपडे व मिष्टान्न खाने के लिए वितरित कर एक नया आदर्श निर्माण कियाा है।प्रमोद म्हात्रे द्वारा आयोजित उक्त उपक्रम की चारों ओर सरहाना की जा रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook