Ads (728x90)

 संवाददाता,भिवंडी। भिवंडी तालुका के रहनाल ग्राम पंचायत स्थित एक चाल में रहने वाली एक महिला से एक तरफा प्रेम करने वाले युवक ने धारदार हथियार से उसके पेट में सात बार सपासप वार करके निर्मम हत्या कर दिया है।नारपोली पुलिस ने हत्या करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है|
   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  रहनाल के हनुमान मंदिर के पास आनंदीबाई कडु की चाल में रमेश यादव अपनी पत्नी चिंतादेवी एवं छह माह के बच्चे के साथ रहता था।रमेश यादव दिन में गोदाम में काम करने के लिये चला जाता था  जिसके कारण चाल मालिक का लड़का नितीन कडू उसकी पत्नी चिंतादेवी से एकतरफा प्रेम करता था और उसके ऊपर बुरी नजर रखता था। 19 जून को रमेश यादव गोदाम में काम करने के लिए गया था उसकी पत्नी चिंतादेवी अपने छह माह के बच्चे के साथ उसके आने की प्रतीक्षा कर रही थी।उसी समय चिंतादेवी के ऊपर बुरी नजर रखने वाला नितीन कडू शराब के नशे में धुत आया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करने लगा। चिंतादेवी ने जब उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो उसने सब्जी काटने के चाकू से उसके पेट में सपासप सात वार करके निर्मम  हत्या कर दिया और हत्या करने के बाद फरार हो गया। गोदाम से काम करने के बाद रमेश यादव जब घर आया तो पत्नी खून से लथपथ पड़ी थी और उसका छह माह का बच्चा जोर-जोर से रो रहा था। हत्या की सूचना मिलने पर पहुंची नारपोली पुलिस ने जब जांच के लिए नितीन कडू को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ किया तो उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि वह चिंतादेवी से एकतरफा प्रेम करता था। नारपोली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस निरीक्षक पंढरीनाथ भालेराव कर रहे हैं ।

Post a Comment

Blogger