Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी के चाविंद्रा क्षेत्र स्थित एक भंगार गोदाम में अचानक आग लगने के कारण देखते ही देखते भीषण रूप धारण कर लिया और गोदाम में रखे प्लास्टिक, कार्टून, नल्ली-पुट्ठे सहित गोदाम के बगल में कार गैरेज के बाहर रिपेयरिंग के लिए खड़ी 3 वाहनों को भी अपने चपेट में लेते हुए जलाकर ख़ाक कर दिया है ।
      प्राप्त जानकारी के अनुसार चाविंद्रा गांव के पास फाउंटेन होटल के पीछे भंगार गोदाम में शनिवार को दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग की लपटें उठती देख कर गोदाम में कार्य कर रहे मजदूर जान बचाकर बाहर निकल कर अपनी जान बचाई । देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया जिससे गोदाम के अंदर रखे भंगार और अन्य सामान सहित बगल के गैरेज में खड़े 3 वाहन भी जल गए हैं । आग की सूचना मिलते ही भिवंडी और कल्याण से पहुंची अग्निशमन दल की गाड़ियों के फायरकर्मियों के दल ने कड़ी मशक्कत के बाद गोदाम में लगी आग बुझाने में सफलता पाई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। भिवंडी तालुका पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है और  आगजनी के कारणों की जांच कर रही है।

Post a Comment

Blogger