भिवंडी। एम हुसेन ।शहर के हमालवाडा क्षेत्र स्थित रहने वाली अपने घर से बीते कल सायंकाल निकलकर जाने वाली १५ वर्षीय अल्पवयीन युवती देर रात तक घर वापस नहीं आई।जिससे उसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की घटना घटित हुुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सकीना वसीहैदर मोमिन (१५ निवासी . हमालवाडा ) नामक युवती सायंकाल घर से निकली थी परंतु वह देर रात तक घर वापस नहीं आई। इसके परिजनों ने परिसर में चारों ओर तलाश किया परंतु वह नहीं मिली इसलिए उसे अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है, इस प्रकार की शंका निर्माण होने के बाद उसकी मां शमीम बानो मोमिन ने युवती सकीना के अपहरण का मामला भोईवाडा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। उक्त अपहरण प्रकरण की विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक तानाजी वाघ कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook