Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर महानगर पालिका कर्मचारियों के विविध माांग प्रलंबित हैैं जिसे  प्रशासन तत्काल प्रभाव से पूरी करे इस प्रकार की मांग महाराष्ट्र राज्य मजदूर जनरल कामगार यूनियन के भिवंडी यूनिट अध्यक्ष भारत तांबे ने मनपा आयुक्त मनोहर हिरे को ज्ञापन सौंप कर की है।उक्त ज्ञापन में कहा गया है  कि , ७ वां वेतन आयोगानुसार १ जनवरी २०१६ से वेतननिश्चित कर के वेतन व इसके अंतर का भुगतान करें,दो वर्ष पूर्व मजदूरों का १३ दिनों के काटे गए वेतन की भरपाई की जाए,६ वां वेतन आयोग व महंगाई अंतर की रकम का भुगतान करें ,कर्मचारियों को गणवेश उपलब्ध कराएं ,कर्मचारी व अधिकारियों को मनपा सेवा में कायम करने के लिए प्रमाणपत्र दिया जाएं  ,रुखी समाज के कर्मचारियों को अन्य मजदूरों की तरह आरोग्य निरीक्षक ,मुकादम व लिपिक जैसे पदों पर नियुक्त करें ,सफाई मजदूरों के अलग अलग आरोग्य जांच कराएं  तथा आगामी माह में बरसात की शुरुआत होने वाली है इसलिए सफाई मजदूरों को गमबूट ,मास्क ,हाथ मोजे व हाथ धोने के लिए लिक्विड उपलब्ध कराएं आदि विविध मांगों को लेकर महाराष्ट्र राज्य मजदूर  जनरल कामगार यूनियन के भिवंडी यूनिट अध्यक्ष भारत तांबे ने मनपा आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर मांग की है।  

Post a Comment

Blogger