Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।देसी  दारू का अधिक मात्रा में सेवन करने से एक मजदूर की तडपकर मृत्यु होने की  घटना गायत्रीनगर स्थित घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली यूसुफ शेख ( ४५ निवासी . कणेरी ) नामक मजदूर  दारू पीने का आदि था व।वह गायत्रीनगर स्थित देसी दारू के अड्डे पर गया और दारू पीकर रास्ते पर ही गिरा पडा था। जिसे शांतीनगर पुलिस ने  स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, परंतु उसकी उपचार पूर्व ही मृत्यु होने की पुष्टि डॉक्टरों ने घोषित कर दी।इस मृत्यु का मामला  शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है।

Post a Comment

Blogger