लगभग पिछले एक पखवाड़े से अनवरत तप पर बैठने के बाद रोजाना देर रात तक भारी संख्या में ग्रामीणों का होता है भजन कीर्तन । गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर करवन नदी के किनारे है यह स्थान ।रात्रि के समय गांव से दूर ,करवन नदी के किनारे ,भारी संख्या में महिलाएं पुरुषों व बच्चों का पहुचना अपने आप मे अलग ही है। पिछले 10/12दिनों से अनवरत तप पर बैठी रचना की ओर स्थानीय पुलिस प्रशासन का कोई ध्यान नही है । पल पल की खबर रखने बाले पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी ग्राम प्रधान ,लेखपाल कानूनगो आदि ने भी नही दी है। अगर ऐसे में कोई घटना घटित होती यह जिम्मेदारी किसकी होगी।
Post a Comment
Blogger Facebook