Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका कार्यक्षेत्र में  एमएमआरडीए अंतर्गत सिमेंट कांक्रीटीकरण रास्ते का काम तेजगति से शुरु है। परंतु उक्त रास्ता रुंदीकरण में कुछ अति क्रमण कर  टप्पा निर्माण कर बाधित कर रहे थे।जिसे संज्ञान में लेते हुए मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार प्रभाग समिति क्र. ५ के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने स्थानिक पुलिस  के संरक्षण में रास्ते पर बाधित करने वाले टप्पे पर कडक कार्रवाई की गई है।जिसमें नजराना ,शिवाजी चौक से संगमपाडा इस रास्ते के रुंदीकरण में बाधा डाल रहे  कॅबिन ,टपरी को जेसीबी मशीन की सहायता से तोडकर रास्ता रुंदीकरण में आने वाले बाधा को दूर कर दिया है।उक्त रास्ते पर उपेंद्र सतय्या नल्ला ,रमेश राजलिंगम भैरी ,गणेश गोपाल काठोले आदि सहित अन्य नागरिकों ने मुख्य रास्ते पर कॅबिन व टपरी को लगाकर अपना व्यवसाय शुरु कर रखा था इस प्रकार के अतिक्रमण सेे यह रास्ता रुंदीकरण में बाधा डाल रहा था।इब अवैध टपरी को हटाने के लिए मनपा प्रशासन ने नोटिस भी जारी किया था। परंंतु इसपर अतिक्रमण धारक  दुर्लक्ष कर रहे थे जिसपर  सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्टे ने मनपा अतिक्रमण पथक की सहायता से बुधवार को दोपहर कडक कार्रवाई करते हुए कॅबिन ,टपरी तोडकर अतिक्रमण हट. दिया  है। उक्त कार्रवाई से रास्ता रुंदीकरण व सिमेंट कांक्रीटीकरण काम की गति तेज होने वाली है।                 

Post a Comment

Blogger