Ads (728x90)

घातक हथियार सहित नशीली औषधि जब्त।

 भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत मुुस्लिम बहुल क्षेत्र  जैैतुनपूरा स्थित  अपने घर में नशीली औषधि की विक्री करने  सहित घातक हथियार रखने की सूचना मिलने पर जैतूनपुरा क्षेत्र में छापा मारकर एक देशी पिस्तौल एवं चाकू सहित नशीली औषधि बरामद किया है। नशीली औषधि को रखने एवं उसकी विक्री करने वाले चार बंधुओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा नशीली औषधि की विक्री में शामिल उनका पिता फरार होने में सफल हो गया हैै। पुलिस ने गिरफ्तार चारों बंधुओं को  न्यायालय में पेश किया जिन्हें मा न्यायालय ने  20 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में रखन का आदेश दिया है।
   पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  जैतूनपुरा में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के नईम मोमिन (33),नदीम उर्फ़ आयबा मोमिन (25) कलीम मोमिन (26), वसीम मोमिन (28) एवं खलील मोमिन उर्फ़ सरदार उर्फ़ ताजिया वाले मो.बशीर मोमिन (63) अपने घर में ही दुकान एवं मजदूरों के खाने के लिए भिस्सी (खानावल) चलाते हैं,  लेकिन ये लोग दुकान एवं भिस्सी की आड़ में घातक हथियार एवं नशीली औषधि को रखकर उसकी खुले आम विक्री करते हैं जिसके कारण जैतूनपुरा क्षेत्र में इनकी दहशत व्याप्त थी | आपराधिक प्रवृति के होने के कारण इनके बारे कोई शिकायत करने का भी साहस नहीं करता था। लेकिन इनके आतंक से तंग आ चुके यहां के लोगों ने पूर्व 7 अप्रैल 019 को समाजसेवक जावेद किरन एंड ग्रूप के नेतृत्व में एक विशेष बैठक का आयोजन कर इनके विरुुद्ध लोगों को जागरूक किया था।जावेद किरन एंड ग्रुप के अथक प्रयासों से जिसमें गुलशने मदीना मदरसा, अशरफिया अरबी मदरसा,स्थानीय नगरसेवक तलहा मोमिन, साफ मोमिन,समाजसेवक शाहिद उर्फ लव्वा, समाजसेवक याकूब शेख,समाजसेवक तव्वाब अंसारी, एडवोकेट रिजवान मोमिन आदि का समावेश है जिन्होंने  भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत किया था। जिसके बाद भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुभाष कोकाटे के मार्गदर्शन में एपीआई रोहिणी सोनार,पीएसआई शरद बरकड़े की टीम ने सोमवार की शाम को छापा मारकर पांच हजार रूपये मूल्य की देशी पिस्तौल,पांच सौ रूपये का जीवित कारतूस, पांच छूरा,दो छूरी,एक तलवार एवं साढ़े चार हजार रूपये मूल्य की नशे की गोलियां सहित कुल 74 हजार रूपये मूल्य का माल जब्त कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में चारों बंधुओं नईम मोमिन (33),नदीम उर्फ़ आयबा मोमिन (25) कलीम मोमिन (26), वसीम मोमिन (28) को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया  जिन्हें न्यायालय ने 20 मई तक  पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया  है। जिसमें नदीम मोमिन की हालत खराब होने के कारण उसे तलोजा जेल में भेज दिया गया है।
Attachments area

Post a Comment

Blogger