भिवंडी। एम हुसेन ।रोड की रानी केे रूप में प्रसिद्ध बुलेट मोटरसाइकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना दापोडे स्थित बीती रात घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सतीश हनुमान पाटिल ( २८ ) की बुलेट मोटरसाइकिल जिसकी कीमत ८० हजार रुपये बताई गई है( क्र.एमएच - ०४ - एच डब्ल्यू - १५७० ) को इन्होंने अपने घर के सामने पार्क कर रखा था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। भिवंडी में सर्वसामान्य मोटरसाइकिल चोरी कर फरार होने की घटना दिनों दिन घटित हो रही है परंतु बुलेट गाडी जैसी वजनदार मोटरसाइकिल चोरों के रडारपर आने से मोटरसाइकिल धारकों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है ।उक्त बुलेट चोरी का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस नाईक केसरकर कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook