भिवंडी। एम हुसेन ।एकतर्फा प्रेम करने वाले युवक ने युवती को मोबाईल पर निरंतर संपर्क करके विनयभंग करने की घटना पूर्णा स्थित घटित हुई है पुलिस ने इस मजनू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विशाल ढगे २५ निवासी . राहनाल ने पूर्णा स्थित की २२ वर्षीय युवती के साथ घनिष्ठ संबंध स्थापित कर उसे अलग-अलग मोबाईल से संपर्क कर परेशान कर रहा था। जिससे युवती तंग आकर नारपोली पुलिस स्टेशन में उक्त युवक के विरुद्ध विनयभंग करने का मामला दर्ज कराया है।
Post a Comment
Blogger Facebook