संवाददाता, भिवंडी ।पानी व्यवसायिक का मोबाईल चोरी प्रकरण में दो मोबाईल चोरों को शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रहमततुल्ला बदरुज्जमा अंसारी ( ४० निवासी . ४ था निजामपूरा ) व पप्पूपेजर उर्फ रहमतउल्ला अब्दुल हकीम अंसारी ( ३० निवासी .भारत कंपाउंड ) इन दोनों मोबाईल चोरों ने सांठगांठ कर पानी व्यवसायिक शाहफत अन्सार अहमद सिद्दीकी (२४ ) यह १० मई को पानी का डब्बा टेंपो द्वारा लेकर जा रहे थे जिनका १५ हजार रुपये कीमत का मोबाईल धामणकर नाका ,भाजी मंडई स्थित से चोरी हो गया था। इसके बाद से मोबाईल बंद आरहा था। परंतु बीते कल सायंकाल मोबाईल चालू होने का मेसेज शाहफत को आया जिस पर उसने तत्काल शहर पुलिस स्टेशन जाकर इसकी जानकारी दी। पुलिस ने इसे संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से तलाशी अभियान शुरू कर चोरी हुए मोबाईल की तलाशी लेने के लिए रहमततुल्ला को हिरासत में लिया और मोबाईल जब्त कर लिया है, इससे गहन पूछताछ की तो इसने उक्त मोबाईल पप्पूपेजर को दिए जाने की बात स्वीकार किया है। इसलिए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया हैै जिसकी विस्तृत जांच पुलिस हवालदार गायकवाड कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook