Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।घर के बगल के परिसर में खेलते समय छोटे बच्चों में नोकझोंक हो गई।जिसके चलते पडोस में रहने वाले दो ग्रूप में मारपीट होने की घटना जुबेदा चौक ,किदवाई नगर स्थित घटित हुई है।उक्त मारपीट प्रकरण में पापा ,इमराना ,मन्सुरी व गुड्डू इस प्रकार चारों के विरुद्ध  शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने फौजदारी का मामला दर्ज कर लिया है। उक्त घटना में  जाहिदा बानो मोहम्मद फिरोज शहा ( ३५ ) व इमराना इन दोनों के बच्चों में खेलते समय नोकझोंक हो गई थी जिसके संदर्भ में पूछताछ करने के लिए बच्चे के मामा गए थे इसी कारणवश नाराज होकर  चारों ने लोहे की ससरिय से हमला कर पिटाई कर दी है।


Post a Comment

Blogger