भिवंडी में पाये गये हैं स्वाइन फ़्लू के एक ही परिवार के पांच मरीज,परिवार के मुखिया की हालत गंभीर।
संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी में स्वाइन फ़्लू सेे पीडित दो लोगों की मौत की घटना अभी ताजी
है, कि समदनगर क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के पांच लोग स्वाइन फ़्लू से पीड़ित पाये गये हैं। जिसमें स्वाइन फ़्लू से पीड़ित परिवार के मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है।जिन्हें उपचार के लिए सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिसमें वकार शेख उर्फ पप्पू को मुंबई के सैफी अस्पताल में उनकी पत्नी को मुंब्रा में एवं तीनों बच्चों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। शहर में पैर पसार रहे स्वाइन फ़्लू को लेकर नागरिकों में भय का वातावरण व्याप्त है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले ही ताड़ाली के मुकेश चौधरी (34) एवं शेलार स्थित मीठपाड़ा की समृद्धि वाघमारे (12) की मौत स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने के कारण हो गई थी। स्वाइन फ़्लू से मरने वाले दोनों लोगों की घटना अभी ताजी ही थी कि समदनगर के वकार उर्फ़ पप्पू शेख (50), उनकी पत्नी शबनम शेख (42), लड़की हिना शेख (22), नेहा शेख (20) एवं लड़का उमर शेख (12) एक ही परिवार के पांच लोग स्वाइन फ़्लू से पीड़ित पाये गये हैं, जिसमें परिवार के मुखिया वकार शेख की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी शबनम शेख को स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की पुष्टि होने पर उन्हें मुंब्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार उनकी दोनों लड़कियां हिना शेख,नेहा शेख एवं लड़के उमर शेख को स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की पुष्टि होने पर तीनों लोगों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।
उक्त संदर्भ में मनपा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जयवंत धुले ने बताया कि अन्य चारों मरीजों की हालत ठीक है। समदनगर के एक ही परिवार के पांच लोगों के स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की जानकारी मिलते ही मनपा आयुक्त मनोहर हिरे मनपा अधिकारियों सहित चिकित्सा दल के साथ समदनगर का दौरा करके स्वाइन फ़्लू से पीड़ित परिवार के अन्य लोगों से तथा क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकत की।
मनपा आयुक्त ने अधिकारियों की ली मनपा मुख्यालय में विशेष बैठक,
मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने तत्काल मनपा अधिकारियों सहित मनपा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर समदनगर में मनपा स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगाकर घर-घर जाकर जांच करके उन्हें दवा,टीका एवं मॉस्क आदि उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इसी प्रकार मनपा के सभी 15 स्वास्थ्य केंद्रों सहित आईजीएम उप जिला अस्पताल में विशेष कक्ष बनाकर स्वाइन फ़्लू से पीड़ित मरीजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता के लिए स्वाइन फ़्लू प्रतिबंधात्मक टैबलेट टैमीफ़्लयू एवं इन्फ्ल्युंजा का टीका देने का अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसमें उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुर्लेकर,स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सैय्यद बुशरा एवं जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार स्वाइन फ़्लू को लेकर नागरिकों से सावधान रहने के लिए मस्जिदों से अनाउंस किया गया है कि शहर में कहीं भी स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की जानकारी मिलने पर निजी चिकित्साधिकारी,मनपा के चिकित्साधिकारी सहित आईजीएम के चिकित्साधिकारी को सूचित करें। मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने नागरिकों से सतर्क रहने एवं जब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिलती है तब तक अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है।
संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी में स्वाइन फ़्लू सेे पीडित दो लोगों की मौत की घटना अभी ताजी
है, कि समदनगर क्षेत्र निवासी एक ही परिवार के पांच लोग स्वाइन फ़्लू से पीड़ित पाये गये हैं। जिसमें स्वाइन फ़्लू से पीड़ित परिवार के मुखिया की हालत गंभीर बनी हुई है।जिन्हें उपचार के लिए सभी लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिसमें वकार शेख उर्फ पप्पू को मुंबई के सैफी अस्पताल में उनकी पत्नी को मुंब्रा में एवं तीनों बच्चों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है। शहर में पैर पसार रहे स्वाइन फ़्लू को लेकर नागरिकों में भय का वातावरण व्याप्त है।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पहले ही ताड़ाली के मुकेश चौधरी (34) एवं शेलार स्थित मीठपाड़ा की समृद्धि वाघमारे (12) की मौत स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने के कारण हो गई थी। स्वाइन फ़्लू से मरने वाले दोनों लोगों की घटना अभी ताजी ही थी कि समदनगर के वकार उर्फ़ पप्पू शेख (50), उनकी पत्नी शबनम शेख (42), लड़की हिना शेख (22), नेहा शेख (20) एवं लड़का उमर शेख (12) एक ही परिवार के पांच लोग स्वाइन फ़्लू से पीड़ित पाये गये हैं, जिसमें परिवार के मुखिया वकार शेख की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें उपचार के लिए मुंबई के सैफी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी पत्नी शबनम शेख को स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की पुष्टि होने पर उन्हें मुंब्रा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी प्रकार उनकी दोनों लड़कियां हिना शेख,नेहा शेख एवं लड़के उमर शेख को स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की पुष्टि होने पर तीनों लोगों को ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।
उक्त संदर्भ में मनपा के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.जयवंत धुले ने बताया कि अन्य चारों मरीजों की हालत ठीक है। समदनगर के एक ही परिवार के पांच लोगों के स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की जानकारी मिलते ही मनपा आयुक्त मनोहर हिरे मनपा अधिकारियों सहित चिकित्सा दल के साथ समदनगर का दौरा करके स्वाइन फ़्लू से पीड़ित परिवार के अन्य लोगों से तथा क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकत की।
मनपा आयुक्त ने अधिकारियों की ली मनपा मुख्यालय में विशेष बैठक,
मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने तत्काल मनपा अधिकारियों सहित मनपा के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्साधिकारियों एवं स्वास्थ्य अधिकारियों की एक बैठक बुलाकर समदनगर में मनपा स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगाकर घर-घर जाकर जांच करके उन्हें दवा,टीका एवं मॉस्क आदि उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। इसी प्रकार मनपा के सभी 15 स्वास्थ्य केंद्रों सहित आईजीएम उप जिला अस्पताल में विशेष कक्ष बनाकर स्वाइन फ़्लू से पीड़ित मरीजों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता के लिए स्वाइन फ़्लू प्रतिबंधात्मक टैबलेट टैमीफ़्लयू एवं इन्फ्ल्युंजा का टीका देने का अभियान शुरू कर दिया गया है। जिसमें उपायुक्त मुख्यालय दीपक कुर्लेकर,स्वास्थ्य विभाग के उपायुक्त पंढरीनाथ वेखंडे,प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.सैय्यद बुशरा एवं जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार स्वाइन फ़्लू को लेकर नागरिकों से सावधान रहने के लिए मस्जिदों से अनाउंस किया गया है कि शहर में कहीं भी स्वाइन फ़्लू से पीड़ित होने की जानकारी मिलने पर निजी चिकित्साधिकारी,मनपा के चिकित्साधिकारी सहित आईजीएम के चिकित्साधिकारी को सूचित करें। मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने नागरिकों से सतर्क रहने एवं जब तक कोई अधिकृत जानकारी नहीं मिलती है तब तक अफवाहों पर ध्यान न देने का अनुरोध किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook