संवाददाता, भिवंडी ।पूर्व माह मार्च २०१९ में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल , मुंबई द्वारा लिए गए एसएससी परीक्षा के दरम्यान भिवंडी शहर में लगभग पांच विषयों का प्रश्नपत्रिका परीक्षा शुरु होने के दो घंटे पूर्व पेपर लीक कर व्हाट्स एप के माध्यम से अन्य लोगों को मैसेज भेजने प्रकरण में भिवंडी शहर पुलिस व नारपोली पुलिस स्टेशन इन दो पुलिस स्टेशन में दो अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं। उक्त दोनों प्रकरण में शीध्र रूप से सहभागी होने वाले शिक्षकों को स्कूलों पर परीक्षा मंडल द्वारा कार्रवाई होने के संकेत दिए जा रहे हैं।
उक्त परीक्षा के दरम्यान विज्ञान १ व २ , बीजगणित , भूमिती , समाजशास्त्र व राज्यशास्त्र , भूगोल इन विषयों के प्रश्नपत्रिका लीक प्रकरण में भिवंडी पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें काकतीया हाईस्कूल के उपमुख्याध्यापक अंबर अंसारी व रफीउद्दीन फक्कीह ब्याइज हाईस्कूल के शिक्षक साजिद खरबे इस परीक्षा के दरम्यान केर प्रमुख के रूप में जवाबदारी संभालने वाले शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मुंबई माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल ने भी उक्त दोनों आरोपियों के कार्यरत रहने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की शुरुआत की है। जिसके लिए शिक्षणाधिकारी के नेतृत्व में जांच समिति नियुक्त कर पेपर लीक प्रकरण उजागर करने की शुरुआत की है, संबंधित स्कूलों द्वारा खुलासा मांगा गया है तथा उसके बाद उक्त स्कूलों पर मुंबई परीक्षा मंडल के कार्य कक्ष में कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार की जानकारी परीक्षा मंडल के सचिव शरद खंडागले ने दी है।
इसी दरम्यान उक्त पेपर लीक करने वाले संवाद फाउंडेशन के गोविंद शर्मा ने इस संपूर्ण प्रक्रिया में परीक्षा मंडल ने पेपर लीक प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि गंभीरता पूर्व रूप से जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी तथा प्रक्रिया विलंब से करने के दरम्यान के समय पेपर लीक बिना किसी बाधा के शुरु थी , इसके बाद जल्दबाजी में परीक्षा मंडल द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके बावजूद उक्त स्कूलों की
जांच कर कार्रवाई करने के लिए इतना समय लगना यह असंतोषजनक है इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उक्त परीक्षा के दरम्यान विज्ञान १ व २ , बीजगणित , भूमिती , समाजशास्त्र व राज्यशास्त्र , भूगोल इन विषयों के प्रश्नपत्रिका लीक प्रकरण में भिवंडी पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें काकतीया हाईस्कूल के उपमुख्याध्यापक अंबर अंसारी व रफीउद्दीन फक्कीह ब्याइज हाईस्कूल के शिक्षक साजिद खरबे इस परीक्षा के दरम्यान केर प्रमुख के रूप में जवाबदारी संभालने वाले शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद मुंबई माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल ने भी उक्त दोनों आरोपियों के कार्यरत रहने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करने की शुरुआत की है। जिसके लिए शिक्षणाधिकारी के नेतृत्व में जांच समिति नियुक्त कर पेपर लीक प्रकरण उजागर करने की शुरुआत की है, संबंधित स्कूलों द्वारा खुलासा मांगा गया है तथा उसके बाद उक्त स्कूलों पर मुंबई परीक्षा मंडल के कार्य कक्ष में कार्रवाई की जाएगी इस प्रकार की जानकारी परीक्षा मंडल के सचिव शरद खंडागले ने दी है।
इसी दरम्यान उक्त पेपर लीक करने वाले संवाद फाउंडेशन के गोविंद शर्मा ने इस संपूर्ण प्रक्रिया में परीक्षा मंडल ने पेपर लीक प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया कि गंभीरता पूर्व रूप से जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी तथा प्रक्रिया विलंब से करने के दरम्यान के समय पेपर लीक बिना किसी बाधा के शुरु थी , इसके बाद जल्दबाजी में परीक्षा मंडल द्वारा शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके बावजूद उक्त स्कूलों की
जांच कर कार्रवाई करने के लिए इतना समय लगना यह असंतोषजनक है इस प्रकार की प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
Post a Comment
Blogger Facebook