Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।उधारी दिए गए पैसे वापस मांगने से नाराज मित्र ने साथीदार की सहायता से  मित्र को गाली-गलौज करते हुए लातघूंसों   व लाहे की सरिया  से सिर पर प्रहार कर गंभीर रूप से जखमी करने की घटना वंजारपट्टी नाका ,मेट्रो होटल के पास घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार महफूज इब्राहिम खान ( २२ निवासी .संगमपाडा ) ने एक  महीना पूर्व रिजवान नामक मित्र को डेढ हजार रुपये उधारी दिया था, जिसे वापस लेने के लिए महफूज ने रिजवान से पैसे की मांग किय था।जिससे नाराज होकर  रिजवान ने अपने साथीदार सरफराज के साथ मिलकर महफूज को  पैसा देना है ऐसा बोलकर मेट्रो होटल के पास बुलाया व गाली-गलौज की ,धक्कामुक्की करते हुए बाएं कंधे के पास लातघूंसो से जमकर पिटाई की तथा सरफराज ने लोहे की सरिया से सिर पर प्रहार कर महफूज को गंभीर रूप से जखमी कर दिया है। गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे उपचार हेतु स्व.इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उक्त मारपीट प्रकरण में निजामपूर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच  एएसआय वाघ कर रहे हैं। 


 

Post a Comment

Blogger