Ads (728x90)

हाथरस स्विमिंग पुल दे रहा है मौत को दावत

स्विमिंग करने वाले शख्स स्विमिंग पुल में पी रहे हैं खुल के शराब

स्विमिंग पुल मालिक की रजामंदी से चल रहा है शराब का खेल
शासन प्रशासन भी कर रहा है अनदेखी

एसपी ऑफिस से चंद दूरी पर है स्विमिंग पुल शराब पीकर करते हैं स्विमिंग


स्विमिंग पुल मालिक कमा रहा है धड़ल्ले से पैसा आखिर कौन लगाएगा इन पर लगाम कौन करेगा इन पर कार्रवाई क्या स्विमिंग पुल मालिक चंद पैसों के लिए बांट सकता है मौत

मामला हाथरस का है जहां स्विमिंग पूल को शराब का अड्डा बना दिया है जहां सुबह से लेकर शाम तक बिना शराब के कोई व्यक्ति स्विमिंग करने नहीं जाता सुबह से ही चालू हो जाता है शराब का खेल नाबालिक बच्चे भी करते हैं शराब का इस्तेमाल स्विमिंग पूल एसपी ऑफिस से चंद दूरी पर बना हुआ है इसके बावजूद भी शासन-प्रशासन की कोई नजर नहीं है तस्वीरों को देखकर आप हैरान हो जाओगे व्यक्ति दारू पीके दूसरी मंजिल से कैसे स्विमिंग पूल में छलांग लगाता है जहां देखो वहां शराबी ही शराब नजर आएगी जिसके हाथ में देखो शराब की बोतल दिखेगी मानो यह स्विमिंग पूल नहीं शराब का वार है शराब का सारा खेल स्विमिंग पूल मालिक की रजामंदी से चल रहा है अब सवाल यह उठता है कि नाबालिग स्विमिंग पुल में शराब का सेवन कर रहे हैं उल्टे सीधे स्टंप कर रहे हैं क्या कोई घटना होती है तो जिम्मेदार कौन होगा क्या कोई चंद पैसों के लिए बांट सकता है मौत इन सारी चीजों का जिम्मेदार कौन है शासन-प्रशासन या स्विमिंग पुल मालिक आखिर कब होगी इन पर कार्यवाही जबकि योगी सरकार में प्रत्येक शराब की दुकान पर भी लिखा है कि 21 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति को शराब नहीं दी जाएगी इन सारे कायदा कानूनों को एक स्विमिंग पुल मालिक ने बदल दिया जहां नाबालिक बी पी रहे हैं खुल के शराब



राम किशन शर्मा हाथरस

Post a Comment

Blogger