Ads (728x90)


मुंबई सहित पूरे हिन्दुस्तान में नेताओं और अभिनेताओ ने अपनी अपनी पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया और अपने अपने उम्मीदवारो के लिए वोट मांगा चुनाव प्रचार खत्म होते ही मुंबई की  सेवाभावी संगठन बाल संस्कार मित्र मंडल (गणेश मन्दिर) जो समाज हित के लिए 1997 से लगातार कार्य कर रही है इसी संस्था के माध्यम से मुंबई के प्रशिद्ध स्वामी नारायण मंदिर के सामने दादर रेलवे स्टेशन के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से एड्स, टीबी, नशामुक्ति औऱ बेटी बचाने के लिए जनजागरण किया गया उक्त अवसर पर बॉम्बे स्कॉटिश हाई स्कूल के कक्षा 9 से 11 के विद्यार्थियों सहित समाजसेविका वृंदा शेंडगे उपस्थित रही उक्त अवसरपर रतनदीप बनसोडे  व उनकी टीम ने नुक्कड़ नाटक मंचन कर उपस्थित लोगों का मनमोह लिया। मुंबई की सेवाभावी संगठन बाल संस्कार मित्र मंडल (गणेश मन्दिर) के अध्यक्ष  सुधाकर मच्छा के मार्गदर्शन और अध्यक्षता में  स्वामी नारायण मंदिर के पास दादर, माटुंगा रेलवे स्टेशन, फाइव गार्डन, वडाला रेलवे स्टेशन, खालसा कॉलेज, के पास 15 मई से शुरू होकर 19 मई तक लगातार 5 दिन जनजागरण अभियान चलाया जाएगा। इससे मुंबई के नागरिकों को लाभ मिलेगा।

Post a Comment

Blogger