Ads (728x90)

-भिवंडी पूर्व एवं पश्चिम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने किया अधिक मतदान  । 

 संवाददाता, भिवंडी । भिवंडी 23 लोकसभा में हुए 53.07 प्रतिशत मतदान में सबसे अधिक भिवंडी ग्रामीण विधानसभा में 65.62 प्रतिशत मतदान और सबसे कम कल्याण पश्चिम विधानसभा में 40.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। भिवंडी विधानसभा पूर्व एवं पश्चिम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया किया है।
  ज्ञात हो कि भिवंडी लोकसभा में 53.07 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें लोकसभा के 18 लाख 89 हजार 788 मतदाताओं में से 10 लाख 2 हजार 888 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। जिसमें  54.98 प्रतिशत 5 लाख 69 हजार 975 पुरुष,50.75 प्रतिशत 4 लाख 32 हजार 897  महिलायें और 13.91 प्रतिशत कुल 16 तृतीय पंथी मतदाता शामिल थे। लोकसभा के छह विधानसभाओं में सबसे अधिक भिवंडी ग्रामीण विधानसभा में जहां 65.62 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं सबसे कम कल्याण पश्चिम विधानसभा में 40.07 प्रतिशत मतदान हुआ है। भिवंडी ग्रामीण विधानसभा में एक लाख 85 हजार 950 मतदाताओं ने मतदान किया है और कल्याण पश्चिम विधानसभा में एक लाख 88 हजार 597 मतदाताओं ने मतदान किया है।इसी प्रकार शाहपुर विधानसभा में 59.85 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें एक लाख 48 हजार 69 मतदाताओं ने मतदान किया है तथा मुरबाड़ विधानसभा में 56.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें दो लाख 19 हजार 62 मतदाताओं ने मतदान किया है।वहीं भिवंडी पश्चिम में 50.81 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें एक लाख 36 हजार 785 मतदाताओं ने मतदान किया है।  भिवंडी पूर्व विधानसभा में 46.93 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें एक लाख 24 हजार 425 मतदाताओं ने मतदान किया है, भिवंडी पश्चिम में 50.81 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें एक लाख 36 हजार 785 मतदाताओं ने मतदान किया है। भिवंडी विधानसभा पूर्व एवं पश्चिम में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने अधिक मतदान किया है। भिवंडी पश्चिम विधानसभा में जहां 45.87 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है वहीं 48.58 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। इसी प्रकार भिवंडी पूर्व विधानसभा में जहां 50.20 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया है वहीं 51.75 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है।
भिवंडी तालुका के वारेट गांव के लोगों ने पेयजल सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है । यहां केवल 35 लोगों ने मतदान किया है। जबकि यहां 619 मतदाता हैं।
 वहीं भिवंडी पूर्व विधानसभा के शांतिनगर स्थित मतदान केंद्र में सबसे अधिक मतदान होने पर निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदान केंद्र के एजेंट को प्रथमोपचार का किट देकर सम्मानित किया गया है । 

Post a Comment

Blogger