भिवंडी। एम हुसेन ।शहर के खोका कंपाउंड स्थित कृष्णा कॉम्प्लेक्स परिसर में पानी मोटर चोरी कर फरार होने वाले चोर को सुरक्षा रक्षक ने एक चोर को पकड लिया तथा दो अंधेरे का लाभ उठाकर फरार होने में सफल हो गए हैं।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार एजाज अहमद यार मोहम्मद खान ( ३० निवासी .समदनगर ) नामक मोटर चोरी करते हुए पकडाया गया है जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है तथा जाफर व शीदाफो इस प्रकार फरार चोरों का नाम है। इस तीनों ने सांठगांठ कर कृष्णा कॉम्प्लेक्स के परिसर की पानी की टंकी पर लगे हुए मोटर चोरी कर फरार हो रहे थे।उसी समय सुरक्षा रक्षक प्रसाद नारायण हरिया शुक्ला जो मध्यरात्रि चक्कर लगा रहे थे कि उसी समय इन्होंने एजाज को पकड़ा और पूछताछ की तो उसने अन्य दो साथीदारों सहित पानी की मोटर चोरी करने की बात स्वीकार की।इसलिए सुरक्षा रक्षक ने सोसायटी के पदाधिकारियों को जानकारी दी और शहर पुलिस स्टेशन को सूचना देते हुए हवाले कर दिया।पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर एजाज को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसे मा न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है तथा दोनों फरार चोरों को सक्रियता से तलाश कर रही है।
Post a Comment
Blogger Facebook