Ads (728x90)

भिवंडी। एम हुसेन ।भिवंडी 23  लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार सांसद कपिल पाटिल ने विविध समाज घटक का समर्थन  मिल रहा है इसलिए  धनगर समाज संघर्ष समिति के ठाणे जिला शाखा ने  जाहीर देने की घोषणा की है।इसी के साथ कपिल पाटिल के प्रचार करने के लिए  धनगर समाज के कार्यकर्ताओं ने शुरुआत की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने धनगर समाज का गत दिनों साथ दिया है।इसी के साथ समाज के मांग बाबत सकारात्मक भूमिका निभाई है। भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में निवास करने के लिए धनगर समाज के बंधुओं ने सांसद कपिल पाटिल ने प्रोत्साहन दिया है।इसी क्रम में  समिति के बाबासाहेब खताल,आण्णासाहेब पवार,गणेश गढरी,संदीप पांढरे,स्नेहा खांडेकर ने आभार मानाा है। इसी प्रकार लोकसभा चुनाव में सांसद कपिल पाटिल ने समर्थन देने की घोषणा की है। इससे पूर्व सांसद कपिल पाटिल ने कुणबी सेेना के साथ  आरपीएस ग्रूप,किसन कथोरे मित्र मंडल,भिवंडीती के देवा ग्रूप फाउंडेशन के तानाजी मोरे,कल्याण स्थित के अग्रवाल समाज,वाडा तालुका के आदीम कातकरी विकास संघटना,बारा बलुतेदार संघटना, श्रमिक ओबीसी महिला फेडरेशन,रिपब्लिकन एम्प्लॉईज फेडरेशन,लोक जनशक्ती मंच आदि संघटना ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है।


Post a Comment

Blogger