Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।सरकारी नोकरी करने वाले निजी कंपनी में काम करने वाले इसी प्रकार विद्यार्थी आदि के लिए संगणक परिचालन ( एमएस - सीआयटी ) आवश्यक होने के पश्चात आजकल बोगस कम्प्यूटर क्लास चालकों की संख्या में बढ़ोतरी हुुुुई है। इसी प्रकार प्रकार का मामला तालुका के मौजे षष स्थित प्रकाश में आया है।कम्प्यूटर क्लास चालक ने शासन के एमकेसीएल बोर्ड द्वारा किसी प्रकार की  कोई अनुमति नहीं लेते हुए अवैध रूप से गुरुकूल कम्प्यूटर एंड टायपिंग इन्स्टिट्यूट नामक कम्प्यूटर क्लास चला रहे हैं ।यह क्लास अवैैध होने के कारण प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों सहित सरकारी नोकरी करने वाले व निजी कर्मचारियों को जानकारी  होने से इस अवैध क्लास के विरुद्ध नरेंद्र गुरुनाथ  जाधव ने गणेशपुरी पुुलिस स्टेशन में शिकायत कर के कम्प्यूटर क्लास को सील करने की मांग की है।अनगांव स्थित पूर्व तीन वर्षो से शासन ने कम्प्यूटर डॉट कॉम इस संगणक सेंटर को वैध रूप से अनुमति दी है। शासन निर्णयनुसार एक स्थान पर सेंटर शुरु  है इसलिए इस अंतर से डेढ से पांच किमी अंतर के भीतर  कम्प्यूटर सेंटर शुरु रहने  तक दूसरा  कम्प्यूटर सेंटर नहीं चला सकते हैं ।परंतु गुरुकूल क्लास सेंटर चालक ने दूसरे स्थान पर अनुमति का दुरुपयोग करते हुए अनगांव स्थित अवैध रूप से कम्प्यूटर क्लास शुरु कर एमएस - सीआयटी प्रशिक्षण वर्ग शुरु किया है। इसलिए अवैध गुरुकूल कम्प्यूटर एंड टायपिंग इन्स्टिट्यूट नामक कम्प्यूटर क्लास की जांच कर तत्काल प्रभाव से फौजदारी कार्रवाई कराने की मांग  गुरुनाथ जाधव ने गणेशपुरी पुलिस स्टेशन को ज्ञापन देकर की है। उक्त  शिकायत की जांच पुलिस उपनिरीक्षक विशाल वायकर कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger