Ads (728x90)

भिवंडी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने वाली टोरेंट पावर कंपनी द्वारा भीषण गर्मी के दौरान अचानक बिजली कटौती करने के कारण बी.एन.एन. कॉलेज में बीए,बी.कॉम एवं बी.एससी. के डेढ़ हजार से अधिक छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
   बतादें कि गुरुवार की सुबह बी.एन.एन. कॉलेज में जब  बी.ए.,बी.बी.एससी. एवं बी.कॉम. तृतीय वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के लगभग 1600 छात्र जब परीक्षा देने पहुंचे तो वहां बिजली गायब थी। बिजली गायब होने के कारण परीक्षा हाल में बैठे छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
   परीक्षा हॉल में कक्ष निरीक्षक का कार्य कर रहे एक प्राध्यापक ने बताया कि सुबह से ही बिजली गायब थी। बिजली गायब होने के संबंध में टोरेंट पावर कंपनी से पूछने पर कंपनी द्वारा कोई उत्तर नही दिया गया। बिजली न होने के कारण सभी  छात्र पूरा प्रश्न हल करने के लिए असफल रहे ।

Post a Comment

Blogger