भिवंडी। एम हुसेन ।शहर के भंडारी चौक ,नारपोली स्थित रहने वाले मजदूर के घर में चोर ने नकद रकम सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी कर फरार होने की घटना बीते कल रात में घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अबिसल किसनलाल सुमता ( ३४ निवासी .मलिका अर्जुन अपार्टमेंट ,भंडारी चौक ) नामक मजदूर सपरिवार घर में सो रहे थे और अज्ञात चोरों ने घर के किचन रूम की खिडकी तोडकर घर में प्रवेश किया और घर में डब्बे में रखे हुए नकद ५४ हजार रुपये व १५ हजार कीमत का ८ ग्राम का कान का रिंग ,मंगलसूत्र पेंडल अंगूठी इस प्रकार कुल ६९ हजार रुपये का माल चोर चोरी कर फरार हो गए हैं। उक्त चोरी का मामला नारपोली पोलिस स्टेशन ने दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत लोंढे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook