संवाददाता, भिवंडी ।शहर के एसटी स्थानक परिसर में आने वाले कोहिनुर इन्स्टिट्यूट प्रा.लि.कंपनी के कार्यालय का दरवाजा तोडकर इसी के द्वारा भीतर प्रवेश कर चोरों ने काउंटर टेबल के ड्रॉवर में रखे हुए २३ हजार १३० रुपये नकद व ७ हजार ५०० रुपये कीमत का ३ मोबाईल इस प्रकार कुल ३० हजार ६३० रुपये का माल चोरी कर फरार होने की घटना प्रकाश में आई है ।भिवंडी के कोहिनुर इन्स्टिट्यूट प्रा.लि.कंपनी का, कार्यालय जो बंद रहता है, परंतु उक्त कार्यालय की निगरानीके लिए भारतीबाई बाबू नाईक (४३ निवासी . पाचपाखाडी ,ठाणे ) नामक महिला मकर्मचारी कार्यरत है, वह जब आई तो उन्हे दरवाजा टूटी अवस्था में दिखाा दिया। उसी समय उन्होंने भीतर टेबल की जांच की अस काउंटर टेबल के ड्रॉवर से नकद रकम व मोबाईल फोन चोरी होने की पुुष्टि हुई। उक्त चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध शांतीनगर पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक दिनेश लोखंडे कर रहे हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook