भिवंडी। एम हुसेन ।शौचालय जाकर आती हूं यह कहकर घर से बाहर निकल कर जाने वाली १७ वर्षीय अल्पवयीन युवती देर रात तक घर वापस नहीं आई। जिससे उसे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने की घटना फुलेनगर - १ स्थित घटित हुई है।कोमल चंद्रकांत शिरसाठ (१७ वर्ष ४ महीने ) का अपहरण होने वाली युवती का नाम है।युवती बीते कल दोपहर के समय घर से शौचालय जाकर आती हूं यह कहकर निकली थी परंतु देर रात तक वह घर वापस नहीं आई तो परिसर में चारों तरफ तलाश किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसलिए उसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर अपहरण कर लिया है ऐसी शंका निर्माण होने पर युवती की बुआ छाया चंद्रसेन गायसमुद्रे ने युवती के अपहरण की शहर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच महिला एपीआय रोहीणी सोनार कर रही हैं।
Post a Comment
Blogger Facebook