मुंबई, अप्रैल 11:- खेल तथा युवा सेवा निदेशालय की ओर से वर्ष 2016-17 तथा वर्ष 2017-18 के लिए जिला युवा पुरस्कार दिए जाने हैं. मुंबई उपनगर जिले के युवक एवं युवती तथा सामाजिक कार्य और युवाओं के लिए काम करने वाले संस्थान इस पुरस्कार के लिए 20 अप्रैल 2019 तक प्रस्ताव भेजें, यह आह्वान मुंबई उपनगर जिला खेल अधिकारी ने किया है.
जिले के युवा तथा सामाजिक संस्थानों ने किए हुए समाज कल्याण के कामों को गौरवान्वित करने के लिए तथा युवाओं को विकास के काम करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जिला युवा पुरस्कार दिए जाते हैं. वर्ष 2016-17 तथा वर्ष 2017-18 के लिए दो युवक, दो युवती तथा दो संस्थान, इस प्रकार कुल छह पुरस्कार दिए जाने हैं.
युवक-युवती पुरस्कार :- पुरस्कार वर्ष के 1 अप्रैल को पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले की आयु 13 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए. इसी प्रकार 31 मार्च को वह 35 वर्ष से कम आयु के होने चाहिए. आवेदनकर्ता मुंबई उपनगर जिले में निरंतर पांच वर्षों तक वास करने वाला चाहिए. उनके किए हुए सभी लोकोपयोगी कामों के सबूत आवेदन के साथ जोड़ने होगे. इस में समाचार पत्र के क्लिप, प्रशस्ति पत्र, वीडियो तथा छायाचित्र जोड़ने होंगे. केंद्र, राज्य सरकार, अर्ध-सरकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी, विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मी पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे.
संस्था युवा पुरस्कार :- संस्थान का पंजीकरण होने के उपरांत पांच वर्ष कार्यरत होना आवश्यक है. संस्थान सार्वजनिक विश्वस्त अधिनियम 1860 अथवा मुंबई पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 के अनुसार पंजीकृत होनी चाहिए. पुरस्कार के लिए संस्था ने किए हुए कामों के प्रकाशित समाचारों के क्लिप्स, प्रशस्ति पत्र, वीडियो तथा छायाचित्र साथ जोड़ने होगे. जिला स्तर युवा पुरस्कार के लिए इच्छुकों को दिए हुए आवेदन को भर कर 20 अप्रैल 2019 तक (अवकाश का दिन छोड़कर) कार्यालयीन समय में जिला खेल अधिकारी कार्यालय, मुंबई उपनगर, सरकारी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर, संभाजी नगर के समक्ष रोड, कांदिवली, पूर्व मुंबई- इस पते पर प्रस्तुत करना होगा. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 022 2887 1105 पर संपर्क किया जा सकता.
जिले के युवा तथा सामाजिक संस्थानों ने किए हुए समाज कल्याण के कामों को गौरवान्वित करने के लिए तथा युवाओं को विकास के काम करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए जिला युवा पुरस्कार दिए जाते हैं. वर्ष 2016-17 तथा वर्ष 2017-18 के लिए दो युवक, दो युवती तथा दो संस्थान, इस प्रकार कुल छह पुरस्कार दिए जाने हैं.
युवक-युवती पुरस्कार :- पुरस्कार वर्ष के 1 अप्रैल को पुरस्कार के लिए आवेदन करने वाले की आयु 13 वर्ष पूर्ण होनी चाहिए. इसी प्रकार 31 मार्च को वह 35 वर्ष से कम आयु के होने चाहिए. आवेदनकर्ता मुंबई उपनगर जिले में निरंतर पांच वर्षों तक वास करने वाला चाहिए. उनके किए हुए सभी लोकोपयोगी कामों के सबूत आवेदन के साथ जोड़ने होगे. इस में समाचार पत्र के क्लिप, प्रशस्ति पत्र, वीडियो तथा छायाचित्र जोड़ने होंगे. केंद्र, राज्य सरकार, अर्ध-सरकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी, विश्वविद्यालय अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा कर्मी पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे.
संस्था युवा पुरस्कार :- संस्थान का पंजीकरण होने के उपरांत पांच वर्ष कार्यरत होना आवश्यक है. संस्थान सार्वजनिक विश्वस्त अधिनियम 1860 अथवा मुंबई पब्लिक ट्रस्ट एक्ट 1950 के अनुसार पंजीकृत होनी चाहिए. पुरस्कार के लिए संस्था ने किए हुए कामों के प्रकाशित समाचारों के क्लिप्स, प्रशस्ति पत्र, वीडियो तथा छायाचित्र साथ जोड़ने होगे. जिला स्तर युवा पुरस्कार के लिए इच्छुकों को दिए हुए आवेदन को भर कर 20 अप्रैल 2019 तक (अवकाश का दिन छोड़कर) कार्यालयीन समय में जिला खेल अधिकारी कार्यालय, मुंबई उपनगर, सरकारी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय परिसर, संभाजी नगर के समक्ष रोड, कांदिवली, पूर्व मुंबई- इस पते पर प्रस्तुत करना होगा. अधिक जानकारी के लिए दूरभाष क्रमांक 022 2887 1105 पर संपर्क किया जा सकता.
Post a Comment
Blogger Facebook