Ads (728x90)

गुरव समाज इंदौर के युवा वर्ग द्वारा विगत वर्ष उन्नति नामक संस्था की स्थापना की गयी थी। जिसका उद्देश्य भावी पीढ़ी को शैक्षणिक सहायता प्रदान करना एवं शिक्षा की और अग्रसर करना और हर संभव सहायता प्रदान करना है। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु संस्था द्वारा प्रथम निशुल्क नोटबुक वितरण का आयोजन किया गया आयोजन प्रात: 11 बजे से कमला नेहरू धर्मशाला किला मैदान रोड इंदौर में आयोजित किया गया जिसमे गुरव समाज के बच्चो को निशुल्क नोट बुक प्रदान की गयी।  जिसमें सभी गुरव समाज के हर क्षेत्र के  समाजजन उपस्थित हुए । समाज के युवाओ के द्वारा नई शुरुआत  की गयी। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी परदेशी ओर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय शाँतिलाल जी चौहान थे। कार्यक्रम में उन्नति ग्रूप की संस्थापक बरखा सेवारिक द्वारा संबोधित किया गया। उन्नति संस्था की स्थापना समाज की बरखा सेवारिक एवं युवा सदस्यों के द्वारा की गई है  इसके अध्यक्ष विशाल काले है उन्नति संस्था की नींव युवा वर्ग के द्वारा ही रखी गयी है  जिसमें गुरव समाज के युवा वर्ग द्वारा ही धन एकत्र कर समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता और नए नए कार्यक्रम समय समय पर अन्य आयोजन भी आयोजित किये जावेगें। जिसमे कॉपी वितरण भी एक है आज के अयोजन में बच्चों को मुख्य अतिथियों द्वारा नोटबुक प्रदान की गयी जिससे उन पर बाजार से महंगे मूल्य की नोट बुक खरीदने का बोझ न पड़े। आयोजन रविवार को कमल नेहरू धर्मशाला में प्रातः 11 बजे से रखा गया था उपाध्यक्ष भव्य शर्मा, सदस्य शुभम जाधम आयोजन को सफल बनाने में सभी सदस्यों एवं उपस्थित समाजजनो मुख्यातिथियों का आभार माना।
इस अवसर पर संस्‍था की संस्‍थापक बरखा सेवारिक अध्‍यक्ष विशाल काले, उपाध्‍यक्ष भव्‍य शर्मा अन्‍य सदस्‍य जिसमें दिव्‍या जाधम, भूपेन्‍द बडोदिया, नितिन चौहान, रविकरण पंवार, शुभम जाधम, हरदा एवं संदीप कुवादे, आनन्‍द सवनेर, अभिषेक चौहान, सुमित वाघे, राजपुर, लिलेश्‍ भद्रावले, स्‍वपनिल्‍ जाध्‍म, सावन सेवारिक शुभम जाधम इन्‍दौर उपस्थित थे।

Post a Comment

Blogger