Ads (728x90)


समाचार का वीडियो देखने के लिए लिंक किलिक करे

*✅Please Like,📰 Share, ✍Comment & Subscribe🔔*


अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्यसंघटक लालजी देसाई के निर्देश और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  के मार्गदर्शन में रायपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार  प्रमोद दुबे के समर्थन में झुग्गी झोपड़ी में जाकर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा किए गए जनहित कार्य को बताकर वोट मांग रहे है अशोक राज आहूजा बता दे कि अशोक राज आहूजा अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव के साथ ही वह राष्ट्रीय मुख्यसंघटक लालजी देसाई व मुख्यमंत्री भुपेश बघेल  के बेहद करीबी माने जाते है और वह बिना किसी लाव लश्कर के अकेले ही रायपुर संसदीय क्षेत्र के चार विधानसभा क्षेत्र जिसमें रायपुर  उत्तर, रायपुर दक्षिण, रायपुर पश्चिम और रायपुर ग्रामीण के झुग्गी झोपड़ी में जाकर दिन- रात  मतदाताओं  से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहे है और मतदाताओं से निवेदन कर रहे कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए कांग्रेस उम्मीदवार  प्रमोद दुबे को पहले  मतदान करे फिर शादी विवाह के कार्यक्रम में जाये। अशोक राज आहूजा की मेहनत कितना रंग लाएगी यह तो समय ही बताएगा रायपुर संसदीय क्षेत्र से विशेष प्रतिनिधि के साथ मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger