Ads (728x90)


मन्गौरी सेवा समिति ने महेन्द्रगढ में झुग्गियों व झोपड़ियों में रहने वाले गरीब व जरूरत मन्द लोगों को जूते चप्पलो व बिस्कुटो का वितरण किया। ताकि जरूरत मन्द लोगों को समिति की तरफ से थोड़ी मदद मिल सके। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व समिति प्रधान तिलक राज शर्मा बाघोत ने बताया कि समिति  समाजकल्याण के लिए कार्य कर रही है समिति समाज के हर वर्ग के लिए कार्य कर रही है और समिति समाज मे हर जरूरत मन्द लोगों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं के समाधान पर विचार करके उनकी हर सम्भव मदत करती है  ताकि झुग्गी व झोपड़ियों में रहने वाले जरूरत मन्द लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।  आशु कौशिक ने बताया कि समिति पूरे हरियाणा में समाजिक कार्य कर रही है और समिति गरीबों व जरूरत मन्दो कि हर सम्भव मदद करती है समिति झुग्गी व झोपड़ियों में जाकर जरूरत मन्दो तक आटा, चावल, अचार व अन्य सामग्री पहुंचाती हैं और भोजन भी करवाते हैं आपको भी समिति के साथ मिलकर समाज कल्याण के लिए कार्य करने चाहिए और समाज को जागरूक करना चाहिए।और संस्था जन सहयोग से समाजकल्याण के कार्य करती आ रही है। हम सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हैं। समिति समय-समय पर समाज के लिए कार्य करती है जैसे- जगह_जगह पेड़ पौधों लगवाना, बेटी बचाओ बेटी पढाऔ मुहिम चलाना, प्याऊ लगवाना,विजयी खिलाड़ियों को सम्मानित करना, सर्दियों में कम्बलो का दान किया, स्वस्थता अभियान चलाना, शिक्षा को बढ़ावा देना, नए व पुराने कपड़ो का दान करना, इत्यादि समाजिक कार्य। इस मौके पर समिति प्रधान तिलक राज शर्मा बाघोत, उप प्रधान उमेश भिवानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, श्री शिवनारायण पुनिया पंच रेवाड़ी,संस्थापक हंसराज शर्मा, श्री चन्द्र प्रकाश कौशिक माजरा खुर्द , आशु कौशिक माजरा खुर्द, हवा सिंह रिवासा, संदीप, आजाद अत्री जावा,इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।


हरियाणा से महेन्द्रगढ जिले में
 प्रदीप शर्मा

Post a Comment

Blogger