वार्षिकोत्सव 26 मार्च एवं सालाना जलसा 27 मार्च को होगा आयोजित
*मिहीपुरवा-* स्थानीय कस्बा में मिहीपुरवा में स्थित मदरसा गौसिया में वार्षिकोत्सव एवं सालाना जलसा की तैयारियां मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी की देखरेख में जोर शोर से चल रही है | मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल वितरण 26 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया जाएगा जबकि 27 मार्च की शाम को एक दिवसीय सालाना जलसा कार्यक्रम सम्पन्न होगा | वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं परीक्षाफल वितरण समारोह मदरसा गौसिया मिहीपुरवा मे तथा सालाना जलसा ईदगाह रोड मिहीपुरवा स्थित रेलवे ग्राउंड के मैदान मे आयोजित किया जायेगा | जिसमें मदरसे में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में अरबी एवं दीनियात सेक्शन के बच्चों की दस्तारबंदी भी की जाएगी | कार्यक्रम में बाहर से कई ओलमा एवं शायर-ए-इस्लाम भी तशरीफ ला रहे हैं | वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रभारी शिक्षक इरफान खान को तथा सालाना जलसे के कार्यक्रम का प्रभारी हाफिज व कारी मोहम्मद राशिद खान को बनाया गया है | कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये मदरसे के शिक्षक कारी राशिद खाँ, कारी रज्जब अली, इरफान खाँ, रुखसार बानो, रुखसाना बानो, सादिका बेगम, हलीमा बेगम, रेशमा बेगम आदि प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी के दिशा-निर्देशन में तैयारियां करा रहे हैं |
*द्वारा- इसरार अहमद इदरीसी*
*प्राचार्य*
*मदरसा गौसिया मिहीपुरवा, बहराइच*
*मिहीपुरवा-* स्थानीय कस्बा में मिहीपुरवा में स्थित मदरसा गौसिया में वार्षिकोत्सव एवं सालाना जलसा की तैयारियां मदरसे के प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी की देखरेख में जोर शोर से चल रही है | मदरसे में पढ़ने वाले बच्चों का वार्षिक परीक्षाफल वितरण 26 मार्च को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में किया जाएगा जबकि 27 मार्च की शाम को एक दिवसीय सालाना जलसा कार्यक्रम सम्पन्न होगा | वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं परीक्षाफल वितरण समारोह मदरसा गौसिया मिहीपुरवा मे तथा सालाना जलसा ईदगाह रोड मिहीपुरवा स्थित रेलवे ग्राउंड के मैदान मे आयोजित किया जायेगा | जिसमें मदरसे में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा इस कार्यक्रम में अरबी एवं दीनियात सेक्शन के बच्चों की दस्तारबंदी भी की जाएगी | कार्यक्रम में बाहर से कई ओलमा एवं शायर-ए-इस्लाम भी तशरीफ ला रहे हैं | वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का प्रभारी शिक्षक इरफान खान को तथा सालाना जलसे के कार्यक्रम का प्रभारी हाफिज व कारी मोहम्मद राशिद खान को बनाया गया है | कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के लिये मदरसे के शिक्षक कारी राशिद खाँ, कारी रज्जब अली, इरफान खाँ, रुखसार बानो, रुखसाना बानो, सादिका बेगम, हलीमा बेगम, रेशमा बेगम आदि प्राचार्य इसरार अहमद इदरीसी के दिशा-निर्देशन में तैयारियां करा रहे हैं |
*द्वारा- इसरार अहमद इदरीसी*
*प्राचार्य*
*मदरसा गौसिया मिहीपुरवा, बहराइच*
Post a Comment
Blogger Facebook