Ads (728x90)

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अपमान करने वालों के विरुद्ध कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन। मुंबई । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की शहादत के दिन 30 जनवरी को एक तथाकथित संगठन की महिला द्वारा उनके पुतले पर बंदूक चला कर राष्ट्रपिता का अपमान किया गया है जिसके विरुद्ध कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी कार्यकर्ताओं को संदेश भेजा था कि उस घटना का विरोध दर्ज किया जाए इसी क्रम में घाटकोपर में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव जेनेट डिसूजा व पूर्व विधायक व सेक्टर कमेटी मुंबई अध्यक्ष वीरेंद्र बक्षी की उपस्थिति में
जिला कांग्रेस उत्तर पूर्व मुंबई कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मनीषा सूर्यवंशी, पार्टी के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ पंतनगर पुलिस चौकी के बाहर गांधी जी के चित्र के साथ होने वाली घटना का निषेध किया । इस अवसर पर गांधी जी अमर रहे , गोडसे मुर्दाबाद , जो गोडसे का वफादार है वह देश का गद्दार है , गांधी का अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान , के नारे लगाने के बाद पंतनगर पुलिस चौकी में उपस्थित सहायक पुलिस आयुक्त श्री पाटिल व वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से मुलाकात कर पत्र देकर कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान देश का अपमान है जिन लोगों ने गांधी जी का अपमान किया है उनके विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए । उन्हें तुरंत जेल भेजा जाए । एक बार कड़क कार्रवाई होगी तो पुन: किसी महापुरुष का कोई भी अपमान करने का साहस नही करेगा
उक्त अवसर पर मुंबई कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मोहम्मद मुकीम शेख, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दुबे, जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष विलास पाटिल, महिला कांग्रेस की तालुका अध्यक्ष नाजमा शेख, शिमिता खातू, ज्योती ढेपे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नासिर गौहर खान, मोहन साळवी, विदेशपाल सिध्दु, दयानंद जगताप, रामजी शुक्ला, युवा नेता जमील, नीतिन पाटिल, सचिन भातुसे
और  बलबीर नागणे, सचिन मांजरेकर, स्मिताताई खातु, प्रगती माने,शितल जाधव, ज्युली डिसिल्व्हा, रमेश घोलप, रिलेश कांबळे, योगेश कच्छालिया, हिरालाल हरिया, सगीर खान, संतोष गुप्ता, अशोक घोंगे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे  ।

मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट

Post a Comment

Blogger