Ads (728x90)

भिवंडी तालुुका के सोनाले ग्राम पंचायत  अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र के एक पुराने गोदाम की मरम्मत करते समय दीवार गिरने से मुशीधुर मुकलेस रहमान 25 नामक मजदूर की मौथ हो गई, व अन्य तीन मजदूर मामूली रूप से घायल हुए थे जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी जानकारी औद्योगिक क्षेत्र के नाम से प्रसिद्ध सोनाले ग्राम पंचायत स्थित ओसवाल कंपाउंड में एक गोदाम के जर्जर दीवार की मरम्मत  और प्लास्टर का काम चल रहा था ।उसी समय अचानक दीवार गिर गई, जिसके मलबे में दबकर मुशिधुर  मुकलेस रहमान नामक  मजदूर की मौत हो गई। मृतक मजदूर मूलतः पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है। गोदाम में काम करने वाले तीन अन्य मजदूर मलबे की चपेट में आए जिन्हें मामूली चोटें आई थी उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने के लिए छुट्टी दे दी गई है। उक्त दुर्घटना मे हुई मौत को भिवंडी तालुका पुलिस ने दुर्घटना के तौर पर दर्ज कर लिया  है ।मामले की विस्तृत जांच एपीआई पंकज घाटकर कर रहे हैं।

Post a Comment

Blogger