Ads (728x90)

संवाददाता, भिवंडी ।भिवंडी के फेनेगांव में स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट द्वारा गरीब,मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों के उपचार हेतु जनसेवा चैरिटेबल आरोग्य केंद्र का शुभारंभ किया गया हैै, जिसका शुभारंभ प.पू.स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा किया गया।
     प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत स्वच्छ अभियान को सफल बनाने के लिए भिवंडी के जूना ताड़ाली-ठाकरापाड़ा रोड स्थित स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट के संस्थापक प.पू.स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वतीजी महाराज द्वारा फेनेगांव में पूरे एक वर्ष तक स्वच्छता अभियान चलाने के साथ वहां के गरीब एवं जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क ट्यूशन देने एवं स्वास्थ्य के लिए आरोग्य केंद्र शुरू करने का संकल्प लिया गया था। जबकि स्वामी गंभीरानंद नवनिर्माण ट्रस्ट के सेवा धारकों द्वारा पिछले कई महीनों से फेनेगांव में प्रति रिवार को विशेष सफाई अभियान चलाकर वहां के सिस्टर निवेदिता इंग्लिश स्कूल में डॉ. प्रभाकर विश्वकर्मा एवं उनके सहयोगियों द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता था। जिसमें भारी संख्या में मरीज जांच एवं दवा लेने के लिए आते थे, लेकिन स्वामी श्री गंभीरानंद सरस्वतीजी महाराज के शुभ संकल्प से गरीब,मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों का प्रति दिन कम से कम दर में उपचार करने के लिए रविवार को स्वामी गंभीरानंद आश्रम,हिंदू शक्ति वाहिनी एवं उज्वल भारत विद्यार्थी संघ द्वारा जनसेवा आरोग्य केंद्र शुरू कर दिया गया है।
    उक्त जानकारी देते हुए दंतरोग विशेषज्ञ डॉ.अल्पेश चौधरी ने बताया कि जहां मरीजों की जांच,दवा एवं इंजेक्शन के लिए मात्र 30 रूपये एवं ग्लूकोज और इंजेक्शन के लिए मात्र 70 रुपया ही लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का यह प्रयास है कि कम से कम पैसे में इंजेक्शन एवं ग्लूकोज आदि की सुविधा गरीब मजदूरों को उपलब्ध कराया जासके। इस आरोग्य केंद्र में जो भी उपचार किया जाएगा वह प्राथमिक चिकित्सा के रूप ही किया जाएगा। उक्त अवसर पर ब्रह्मचारी प्रेमस्वरूप चैतन्य जी महाराज,सुबोध चैतन्यजी,ब्रह्मचारी प्रमोदजी एवं ब्रह्मचारिणी श्रद्धा,चितरुपा माताजी सहित आश्रम के साधक प्रो.कुलदीप सिंह राठौर,प्रो.रविशंकर बिटला, वी के सिंह, विनोद मिश्रा,महेश आकुबत्तीनी,एडो.निलेश बक्शी,हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष श्रीनिवास कोंगारी,बलराम थिरमदास,डॉ.प्रभाकर विश्वकर्मा,डॉ,अल्पेश चौधरी,भजन गायिका दीपमाला विश्वकर्मा,कल्पना म्हात्रे,सरोजा गुप्ता,निशा पांडेय,शारदा थिरमदास एवं उषा झा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित थीं।
Attachments area

Post a Comment

Blogger