भिवंडी। एम हुसेन ।२६ जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल्याण नाका स्थित आम्रपाली होटल के बाहेर पानटपरीपर अवैध रूप से दारू विक्री कर रहा था। जिसकी जानकारी शहर पुलिस प्राप्त होते ही दोनों दारू विक्रेताओं को रंगेहाथ पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है। राही आलम तसलीमुद्दीन शेख व बाबू तरई दारू विक्रेताओं के नाम हैं। यह दोनों पानटपरीपर डीएसपी,मॅकडॉल व टॅंगो पंच दारू की बोतल विक्री हेतु जमा रखे थे। जिन्हें शहर पुलिस ने हिरासत में लेकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
Post a Comment
Blogger Facebook