Ads (728x90)

संवाददाता,भिवंडी। आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव  की तैयारी में, सभी राजनीतिक दल बड़े उत्साह के साथ गतिशील हैं और अपने सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं को इसकी पूरी क्षमता के साथ तैयारी करने के लिए आदेश भी जारी कर दिए हैं।इसी क्रम में भिवंडी समाजवादी पार्टी के जिला मध्यवर्ती कार्यालय में भिवंडी जिलाध्यक्ष अध्यक्ष अरफात शेख की अध्यक्षता में और प्रदेश उपाध्यक्ष अजय यादव के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया था ।उक्त बैठक में आगामी होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने उम्मीदवारों को सफल बनाने के लिए गंभीरतापूर्वक मंथन करते हुए रणनीति बनाई गई । इस संबंध में, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, अरफात शेख, ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश अखिलेश सिंह यादव ने बहुजन समाज पार्टी के साथ सार्वजनिक लोकसभा  चुनाव लड़ने के लिए समझौता कर लिया है, जिसकी आधिकारिक रूप से है  घोषणा की जा चुकी है। इसके विपरीत, हमें लगता है कि महाराष्ट्र में अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए समाजवादी पार्टी के साथ समझौता करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं ।जबकि पूर्व में होने वाले सभी सार्वजनिक चुनाव में समाजवादी पार्टी को जनता के बहुमूल्य मत भारी संख्या में प्राप्त हुए हैं जो आज भी कायम है और जनता का  हमें भरपूर समर्थन व लोकप्रियता भी प्राप्त है इसलिए भय की कोई बात नहीं है हम लोग भी अपने नेता प्रदेशाध्यक्ष व विधायक अबू आसिम आजमी ने मार्गदर्शन में आगामी होने वाले सार्वजनिक लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ अपने उम्मीदवारों को उक्त चुनाव में उतारेंगे। हमें पूरा विश्वास है कि जनता अपने अमूल्य मतों से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को भारी मतों से विजयी बनाएगी।

उक्त बैठक में पूर्व अध्यक्ष अब्दुस्सलाम नोमानी, महासचिव एसपी यादव मामा, एजाज चाचा, आफाक फारूकी, मुनव्वर शेख, अरशद खान चुन्नू , जुबैर शेख, निहाल शेख, शमीम  अंसारी , एहसान खान, अरविंद यादव आदि वरिष्ठ नेतागण उपस्थित  थे।

Post a Comment

Blogger