-
भिवंडी तालुुका के कवाड ,धामणगांव जिला परिषद गट के ठाणे जिला परिषद की कृषि व पशुसंवर्धन समिति की सभापति उज्वला गणेश गुलवी के हस्तों विविध विकास कार्यों का भूमीपूजन किया गया। उक्त भूमीपुजन किए गए विकास कार्यों में येवई स्थित पेवर ब्लाॅक व सिमेंट क्राॅकीट रास्ता,निंबवली गांवअंतर्गत पेवर ब्लाॅक रस्ता तसेच धामणगांव - म्हसेपाडा येथे पेव्हर ब्लाॅक आदि विकास कार्यों का समावेश है। उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए सभापति उज्वला गुलवी ने कहा कि कवाड-धामणगांव जि.प.गट के नागरिकों ने मुझे बहुमत से चुना है। मैं उनकाा ऋण वापस कर भविष्य में जिला परिषद प्रशासन द्वारा विविध विकास कार्य करने के लिए तत्पर हूं व अनेक विकास कार्य प्रगती पथ पर है। इसी प्रकार नागरिकों की मांग के अनूसार विविध कार्य मंजूर किया गया है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुकाध्यक्ष गणेश गुलवी , प.स.सदस्या रुचिता भोईर,समाजसेवक सचिन भोईर,सरपंच जिजाबाई पारधी ,उपसरपंच बलीराम गुलवी,सरपंच राधिका म्हसे,समाजसेवक जयेश भोईर,दिनेश गुलवी ,पुलिस पाटिल शशांक भोईर ,समाजसेवक विनायक वखारे,वसंत राणे,नरेश तरे,ग्रामसेवक प्रफुल्ल म्हात्रे,समाजसेवक शरद भोईर,आत्माराम वखारे ,संजय जाधव आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Attachments area
भिवंडी तालुुका के कवाड ,धामणगांव जिला परिषद गट के ठाणे जिला परिषद की कृषि व पशुसंवर्धन समिति की सभापति उज्वला गणेश गुलवी के हस्तों विविध विकास कार्यों का भूमीपूजन किया गया। उक्त भूमीपुजन किए गए विकास कार्यों में येवई स्थित पेवर ब्लाॅक व सिमेंट क्राॅकीट रास्ता,निंबवली गांवअंतर्गत पेवर ब्लाॅक रस्ता तसेच धामणगांव - म्हसेपाडा येथे पेव्हर ब्लाॅक आदि विकास कार्यों का समावेश है। उक्त अवसर पर संबोधित करते हुए सभापति उज्वला गुलवी ने कहा कि कवाड-धामणगांव जि.प.गट के नागरिकों ने मुझे बहुमत से चुना है। मैं उनकाा ऋण वापस कर भविष्य में जिला परिषद प्रशासन द्वारा विविध विकास कार्य करने के लिए तत्पर हूं व अनेक विकास कार्य प्रगती पथ पर है। इसी प्रकार नागरिकों की मांग के अनूसार विविध कार्य मंजूर किया गया है। उक्त कार्यक्रम के अवसर पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तालुकाध्यक्ष गणेश गुलवी , प.स.सदस्या रुचिता भोईर,समाजसेवक सचिन भोईर,सरपंच जिजाबाई पारधी ,उपसरपंच बलीराम गुलवी,सरपंच राधिका म्हसे,समाजसेवक जयेश भोईर,दिनेश गुलवी ,पुलिस पाटिल शशांक भोईर ,समाजसेवक विनायक वखारे,वसंत राणे,नरेश तरे,ग्रामसेवक प्रफुल्ल म्हात्रे,समाजसेवक शरद भोईर,आत्माराम वखारे ,संजय जाधव आदि सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Attachments area
Post a Comment
Blogger Facebook