भिवंडी क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं में असंख्य वृृद्धि हो रही जो थमने का नाम नहीं ले रही है।इसी प्रकार वंजारपट्टी नाका स्थित मेट्रो होटल के सामने प्रवासी ऑटो रिक्शा तथा कशेली स्थित मिनी एन्क्लेव सोसायटी के परीसर में टीवीएस ज्युपिटर मोटरसाइकिल चोरी होने की घटना प्रकाश में आई है ।पहली घटना गुरुनाथ शंकर भगत ( ४२ निवासी . हिवाली ) ने अपनी ३५ हजार रुपये कीमत का ऑटो रिक्शा मेट्रो होटल के सामने पार्क किया था जिसे अज्ञात चोर चोरी कर फरार हो गए हैं।उक्त रिक्शा चोरी प्रकरण में अज्ञात चोरों के विरुद्ध पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच एएसआय ए.ए.पीरजादे कर रहे हैं तथा दूसरी घटना में बाबजी सत्यनारायण कुडूपुडी (६२ ) ने कशेली स्थित मिनी एन्क्लेव सोसायटी के परिसर में ६० हजार कीमत के टीवीएस ज्युपिटर मोटरसाइकिल पार्क किया था। जिसे चोर चोरी कर फरार हो गए हैं । उक्त मोटरसाइकिल चोरी का मामला नारपोली पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुना.एस. एस. रांजणे कर रहे हैं। .
Post a Comment
Blogger Facebook